पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025: राजस्थान में 72 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने लिया भाग, 10 हजार पदों पर निकली थी भर्ती

Rajasthan Police Constable Exam 2025
X
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में 72% अभ्यर्थियों ने भाग लिया। दो दिवसीय परीक्षा में 3.76 लाख उम्मीदवारों ने दी परीक्षा।

Rajasthan Police Constable Exam 2025: राजस्थान में आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में लगभग 72 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया। यह दो दिवसीय परीक्षा शनिवार और रविवार को विभिन्न जिलों में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा का आयोजन राजस्थान पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड द्वारा किया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) बिपिन कुमार पांडेय ने बताया कि इस भर्ती परीक्षा के लिए कुल 5,24,740 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 3,76,902 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जो कि कुल आवेदकों का लगभग 72 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि रविवार को लिखित परीक्षा राज्य के 21 जिलों में आयोजित की गई। यह परीक्षा कई शिफ्टों में हुई, जिससे उम्मीदवारों की सुविधानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें। परीक्षा का उद्देश्य प्रदेश में 10,000 कांस्टेबल पदों की भर्ती करना है।

जीडी के लिए 8,512 पद

10,000 पदों में से 8,512 पद कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के हैं, जबकि बाकी पद विभिन्न तकनीकी व चालक श्रेणियों से संबंधित हैं। परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी, जिसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और अन्य चरण आयोजित किए जाएंगे।

राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस बड़ी भर्ती प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी। विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और निगरानी दलों की सहायता से पारदर्शिता सुनिश्चित की गई।

राजस्थान पुलिस में भर्ती को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया, विशेषकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया। अब सभी की निगाहें परीक्षा परिणाम और आगे की चयन प्रक्रिया पर टिकी हैं। राज्य सरकार और पुलिस विभाग ने भरोसा जताया है कि समयबद्ध और निष्पक्ष प्रक्रिया के तहत जल्द ही परिणाम और आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story