PM Modi Rajasthan Visit: 25 सितंबर को पीएम मोदी राजस्थान को देंगे 1.21 लाख करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

PM Modi Rajasthan Visit 2025
X

PM Modi (फाइल फोटो)

PM Modi 25 सितंबर 2025 को बांसवाड़ा दौरे पर जाएंगे और 1.21 लाख करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। जानिए माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना सहित अन्य प्रमुख घोषणाएं।

PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के शुभ अवसर पर राजस्थान के बांसवाड़ा जिले का दौरा करेंगे। इस ऐतिहासिक दिन पर पीएम मोदी प्रदेश को 1.21 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। यह दौरा राजस्थान के विकास और आत्मनिर्भर ऊर्जा भविष्य की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र की नींव रखेंगे

इस दौरे का सबसे बड़ा आकर्षण माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास होगा। यह संयंत्र न केवल राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि संयंत्र से हजारों रोजगार सृजित होंगे और क्षेत्रीय विकास को रफ्तार मिलेगी।

सीएम की समीक्षा बैठक में तैयारियों का जायजा

दौरे से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जिसमें आयोजन की सभी तैयारियों पर चर्चा हुई। सीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, और जनसुविधाओं की व्यवस्था समय पर और व्यवस्थित से की जाए। मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण राज्य के सभी जिला मुख्यालयों, नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में किया जाएगा।

रेलवे कनेक्टिविटी को मिलेगा नया आयाम

प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे, जिनमें शामिल हैं।

  • बीकानेर–दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस
  • जोधपुर–दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस
  • उदयपुर–चंडीगढ़ एक्सप्रेस

नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा

दौरे के दौरान प्रधानमंत्री सौर, पवन और हाइड्रो पावर जैसी स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद

पीएम मोदी कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद कर इस योजना के प्रभाव और किसानों के जीवन में आए बदलाव पर चर्चा करेंगे। योजना का उद्देश्य किसानों को सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई पंप प्रदान करना और डीजल पर निर्भरता कम करना है।

सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष टीमें

आयोजन स्थल पर किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए विशेष सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन टीमें गठित की गई हैं। पार्किंग व्यवस्था, लोगों की आवाजाही और इमरजेंसी रिस्पॉन्स को लेकर सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं।

पूरे प्रदेश में होगा प्रसारण

राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राजस्थान के हर कोने तक पहुंचाया जाएगा। यह सुनिश्चित करेगा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग इस ऐतिहासिक अवसर से जुड़ सकें।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story