PM Kisan Yojana 21st Installment: राजस्थान में 80 लाख किसानों के खाते में कब आएंगे पैसे?, जानें ताजा अपडेट

PM Kisan 21th Installment
X

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त कब जारी होगी?

PM Kisan 21st Installment: पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त अक्टूबर 2025 में दिवाली से पहले किसानों के खातों में ट्रांसफर हो सकती है। राजस्थान के 80 लाख किसान होंगे लाभान्वित।

PM Kisan 21st Installment: केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त को लेकर राजस्थान के 80 लाख किसान इंतजार कर रहे हैं। 21वीं किस्त अक्टूबर 2025 में किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए जाने की संभावना है। इस बार सरकार त्योहारों से पहले आर्थिक सहायता प्रदान कर किसानों को खेती के साथ-साथ खरीदारी में भी सहयोग देना चाहती है। यहां जानें पीएम किसान से जुड़ी जानकारियां।

कब हुई थी योजना की शुरुआत?

बता दें, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की गई थी, जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहयोग देना है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को वर्ष में तीन बार 2,000 रुपये की किस्त, यानी कुल 6,000 रुपये वार्षिक, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दिए जाते हैं।

अब तक 20 किस्तें जारी

केंद्र सरकार ने अब तक इस योजना की 20 किस्तें जारी की है। 20वीं किस्त हाल ही में 2 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से जारी की गई थी। इसके तहत देशभर के लाखों किसानों को सीधे उनके खातों में आर्थिक सहायता मिली। अब किसानों की निगाहें 21वीं किस्त पर हैं। माना जा रहा है कि यह किस्त अक्टूबर 2025, यानी दिवाली से पहले जारी हो सकती है।

80 लाख से अधिक किसान होंगे लाभान्वित

राजस्थान में पीएम किसान योजना के अंतर्गत 80 लाख से अधिक किसान पंजीकृत हैं। 20वीं किस्त में प्रदेश के किसानों के खातों में लगभग 16 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई थी। अगली किस्त से भी इतने ही किसानों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

किस्त स्टेटस ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • “Know Your Status” पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
  • “Get OTP” बटन पर क्लिक करें।
  • प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के बाद आप अपनी किस्त की स्थिति देख सकते हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story