Special Train: राजस्थान वालों के लिए खुशखबरी, त्योहार को देखते हुए 25 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू

File Photo
Rajasthan Special Train: नवरात्रि से लेकर दिवाली तक बढ़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने 25 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को कंफर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ेगी और यात्रा पहले से अधिक आरामदायक हो सकेगी।
त्योहारों में ट्रेन यात्रा होगी आसान
हर वर्ष की तरह इस बार भी नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, करवा चौथ और दिवाली जैसे त्योहारों पर लंबी दूरी की ट्रेनों में बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है। खासकर हावड़ा, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, रांची जैसे रूट पर वेटिंग लिस्ट पहले से ही 100 के पार पहुंच चुकी है। यात्रियों की इस भीड़ को देखते हुए रेलवे ने समय रहते कदम उठाते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।
कहां से कहां के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें?
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई जा रही ये ट्रेनें देश के विभिन्न प्रमुख स्टेशनों को कवर करेंगी।
- खातीपुरा-हावड़ा
- अजमेर-रांची
- बीकानेर-शिरडी
- अजमेर-बांद्रा
- जयपुर-मऊ
- जयपुर-तिरुपति
- बीकानेर-पुणे
इन ट्रेनों में से अधिकांश 6 से 10 फेरे तक चलाई जाएंगी और दिवाली तक इनका संचालन जारी रहेगा। विस्तृत समय सारिणी, स्टेशन और दिन की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrail.gov.in या IRCTC पोर्टल पर उपलब्ध है।
बढ़ते दबाव से राहत की उम्मीद
उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, कोच की संख्या बढ़ाने के बावजूद भी प्रमुख ट्रेनों में भारी दबाव बना हुआ है। राजस्थान से उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और गुजरात के लिए जाने वाली ट्रेनें पहले ही फुल चल रही हैं। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में राहत मिलने की उम्मीद है।
क्राउड मैनेजमेंट के लिए विशेष तैयारी
जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर त्योहारी सीजन में क्राउड कंट्रोल की विशेष योजना बनाई गई है।
- प्लेटफॉर्म टिकट की संख्या घटाई जाएगी।
- केवल कंफर्म टिकट धारकों को ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश मिलेगा।
- रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की तैनाती को बढ़ाया गया है।
- प्लेटफॉर्म पर CCTV निगरानी और मोबाइल पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है।
यात्रियों से की अपील
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की जानकारी, समय और सीट उपलब्धता की पुष्टि रेलवे की अधिकृत वेबसाइट या IRCTC ऐप के माध्यम से करें। यात्रा से पहले टिकट की पुष्टि कर लेना, सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिए आवश्यक है।
त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे का यह निर्णय सराहनीय है। स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत से यात्रियों को न केवल यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि उन्हें कंफर्म टिकट भी प्राप्त हो सकेगा, जिससे वे अपने परिवार के साथ त्योहारों का आनंद ले सकें।
