जोधपुर में छात्रा ने जहर खाकर दी जान: परिजन बोले- टीचर मिलने का दबाव बनाते थे

Kota student suicide
X
Kota student suicide
Rajasthan News: जोधपुर में एक नाबालिग छात्रा ने टीचर से परेशान होकर सल्फास की गोलियां खाकर जान दे दी।

Rajasthan News: जोधपुर में एक नाबालिग छात्रा ने टीचर से परेशान होकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार उसने सल्फास की गोलियां खाई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने टीचर पर ही दबाव बनाने का आरोप लगाया है। यह मामला जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के राजीव गांधी नगर थाने का है।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि बेटी एक प्राइवेट स्कूलल में पढ़ती थी। जहां एक टीचर लगातार बेटी से मिलने के लिए दबाव बनाता था। इसके साथ ही वह अश्लील इशारे भी करता था। बेटी ने इसके लिए जब मना कर दिया तो वह धमकी देने लगा।

ये भी पढ़ें: जेडीए की कौन सी स्कीम बनी लोगों की पसंद ?, अब तक 80 गुना से ज्यादा पहुंचे आवेदन; जानें नया अपडेट

इलाज के दौरान मौत
इस घटना से परेशान होकर बेटी ने 5 दिसंबर को सल्फास की गोली खा लिया। यह देखकर अस्पताल ले गए लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से थानाधिकारी देवीचंद ढाका जांच करने में जुटे हैं। अब देखना होगा कि शिक्षक पर प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।

जांच में जुटी पुलिस
राजस्थान में बड़ी तेजी से छात्र आत्महत्या के मामले बढ़े हैं। इसमें ज्यादातर बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले होते हैं लेकिन इस बार स्कूल की छात्रा ने सल्फास खाकर जान दे दी। फिलहाल पुलिस अधिकारी जांच करने में जुटे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story