Run for Rajasthan: जयपुर में राजस्थान दिवस का आयोजन, फिटनेस के लिए दौड़े CM भजनलाल 

CM Bhajanlal Sharma
X
सीएम भजनलाल शर्मा।
Run for Rajasthan: राजस्थान दिवस के मौके पर शनिवार, 29 मार्च को जयपुर में ‘रन फॉर राजस्थान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए।

Run for Rajasthan: राजस्थान दिवस के मौके पर शनिवार, 29 मार्च को जयपुर में ‘रन फॉर राजस्थान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ खुद दौड़ में हिस्सा लिया, बल्कि भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। राजस्थान की संस्कृति और लोगों की फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए काफी काम किया है। राजस्थान दिवस पर मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि फिट और स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। युवाओं को सोचना चाहिए कि हम अपने देश और राज्य के लिए क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन राज्य की पहचान को मजबूत करता है।

ये भी पढ़ें: जयपुर में जेडीए दे रहा सस्ते में घर, 3 आवासीय योजना 1 अप्रैल को होगी लॉन्च, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

सीएम ने लगाई दौड़
‘रन फॉर राजस्थान’ आयोजन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जिसमें मुख्यमंत्री ने खुद दौड़कर युवाओं को प्रेरित किया। इस आयोजन में शामिल विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम जयपुर के एक बड़े मैदान में हुआ। इस दौरान प्रदेश के भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे। उन्होंने राणा सांगा को लेकर की गई एक टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि देश में कुछ लोग आजादी के लिए लड़ने वाले वीरों का सम्मान करना भूल गए हैं। जिन योद्धाओं की वजह से आजादी मिली, उनका अपमान किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story