4 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी: राजस्थान के टोंक में रोडवेज बस बही, जैसलमेर किले की दीवार ढही

Jaipur Weather News
X
राजस्थान में बाढ़ और बारिश से आफत, टोंक में बस बही।
राजस्थान में पिछले 36 घंटे में बारिश जारी है। बाढ़ और अन्य दुर्घटनाओं के चलते 11 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार 6 अगस्त को टोंक के टोरडी सागर डैम में रोडवेज की बस बह गई। 4 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। 

Rajasthan Weather Rainfall: राजस्थान में पिछले दो दिन से तेज बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं, कई लोग जान गंवा चुके हैं। मंगलवार सुबह टोंक के ओवरफ्लो टोरडी सागर डैम में रोडवेज की बस बह गई। उसका ड्राइवर लापता है। मौसम विभाग ने चार जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान के विभिन्न इलाकों में पिछले 36 घंटे में बारिश जारी है। बाढ़ और अन्य दुर्घटनाओं के चलते 11 लोगों की मौत हो गई है। जैसलमेर में किले की दीवार ढह गई है। बूंदी में कल कारें बह गईं थीं। जोधपुर में फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन श्रमिकों ने जान गंवाई थी।

मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को 4 जिलों में बारिश का ऑरेंज और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने 7 जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि लो-प्रेशर सिस्टम का असर समाप्त होने जा रहा है। इससे अब मौसम बदलने का अनुमान है।

थमने जा रहा तेज बारिश का दौर: IMD
IMD राजस्थान के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने कहा, जोधपुर संभाग और आस-पास के इलाकों में पिछले 24 घंटे में अत्यंत भारी बारिश हुई है। मोहनगढ़ और जैसलमेर में 260 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर-बीकानेर संभाग में अब भी रुक-रुक कर हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि भारी बारिश का दौर अब थमने जा रहा है। 7 अगस्त से मानसून फिर उत्तरी राजस्थान में शिफ्ट होगा। जोधपुर संभाग में मध्यम बारिश जारी रहेगी, लेकिन 7-8 अगस्त से बारिश की गतिविधियां बीकानेर संभाग में शिफ्ट होगी।

चित्तौड़गढ़: रील बनाते समय झरने में गिरा युवक
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सोमवार को तेज बारिश के बीच रील बना रहा युवक 150 फीट गहरे झरने में गिर गया। SDRF के जवानों ने 7 घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन युवक का सुराग नही लगा।

भरतपुर में दो दोस्तों की मौत
भरतपुर की गंभीर नदी में सोमवार शाम नहाने गए 4 दोस्तों में 2 की डूबने से मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम रात 11.30 बजे तक रेस्क्यू चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह उनके शव बाहर निकाले जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story