राजस्थान: होटल में पुलिस की दबिश, 6 युवतियां और 14 युवक संदिग्ध हालत में पकड़ाए

Police raid in hotel well come
X
बूंदी जिले में हाइवे किनारे एक होटल में पुलिस की रेड, 6 युवतियां और 14 युवक पकड़ाए।
Rajasthan News: बूंदी नेशनल हाइवे पर बने एक होटल से गुरुवार, 19 दिसंबर को पुलिस ने 6 युवतियों और 14 युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है।

Rajasthan News: बूंदी नेशनल हाइवे पर बने एक होटल से गुरुवार, 19 दिसंबर को पुलिस ने 6 युवतियों और 14 युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा है। बता दें, पुलिस को काफी समय से होटल में अनैतिक कार्य करने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल में दबिश दी। जानकारी के अनुसार सभी पकड़ी गई युवतियां राजस्थान के बाहर की हैं।

पुलिस ने हिरासत में ली गई सभी युवतियों को पूछताछ के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा है। वहीं युवकों को कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से सभी होटल और ढाबा चला रहे लोगों में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: जयपुर में घर का सपना होगा पूरा, जेडीए ने लॉन्च की 3 आवासीय योजनाएं; आवेदन शुरू

गश्त करते समय पुलिस ने दी दबिश
सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य ने बताया कि प्रतिदिन की तरह हाइवे पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान दो लोग होटल वेलकम के बाहर झगड़ा करते दिखाई दिए। जब उनके पास में पुलिस पहुंची तो वह भागने लगे, पुलिस ने पीछा करते हुए जब होटल के अंदर गई तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई। वहां कई युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य के अनुसार पूछताछ के बाद सभी युवतियों को छोड़ दिया गया। वहीं संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं देने पर कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें दिनेश कुमार, मनीष धाकड, दिनेश माली, कुंज बिहारी नागर, नीरज गोस्वामी, राकेश खत्री, सुरेश माली, मुकुल गुरवानी, चेतन धाकड, रवि धाकड, अरुण भाट, अजय मीणा, लोकेश मेघवाल और कैलाश मीणा शामिल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story