Logo
राजस्थान के बाड़मेर में दर्दनाक सड़क हादसे में पेट्रोल पंप मालिक की मौत हो गई। 100 की स्पीड से दौड़ रही कार पेड़ से टकराकर पांच बार पलटी। भीषण हदसे में ड्राइवर परबत सिंह की सिर धड़ से अलग होकर झाड़ियों में जा गिरा। पुलिस ने टॉर्च से सिर ढूंढा।

जयपुर। 100 की रफ्तार में दौड़ रही कार हाईवे से उतरकर पेड़ से टकराई और पांच बार पलटी खाकर रुक गई।  गाड़ी चला रहे पेट्रोल पंप के मालिक का सिर कटकर झाड़ियों में गिर गया। स्कॉर्पियो में सवार दो अन्य लोग गंभीर घायल हैं। दर्दनाक हादसा राजस्थान के बाड़मेर-जालोर हाईवे पर सिणधरी वांकल माता मंदिर के पास शुक्रवार रात को हुआ। हादसे के बाद तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। देखा तो कार के मिरर और विंडो ग्लास टूटे थे। कांच या गेट के किनारे से सिर कटा और कार पलटने के दौरान झाड़ियों में फंस गया। हादसे में धड़ कार के अंदर की तरफ फंसा हुआ था।

घायलों को सिणधरी अस्पताल में चल रहा इलाज 
पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप के मालिक नौसर निवासी परबत सिंह (35), कमल और इंद्रजीत शुक्रवार को पेट्रोल पंप के काम से सिणधरी से बाड़मेर गए थे। लौटते वक्त सिणधरी इलाके में लूणी नदी पुलिया से पहले मंदिर के पास मोड़ पर स्कॉर्पियो बेकाबू हो गई। स्पीड तेज के कारण स्कॉर्पियो हाईवे से उतरकर 5 बार पलटी। हादसा इतना भीषण था कि कार चला रहे परबत सिंह का सिर कटकर झाड़ियों में फंस गया। पुलिस ने कार में ड्राइवर का धड़ देखा तो टॉर्च से सिर ढूंढा। सिर झाड़ियों में फंसा नजर आया। हादसे में गंभीर घायल कमल और इंद्रजीत को सिणधरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।  

5379487