Pali Crime News: डीजल डलवाने के बाद बिना पैसे दिए दौड़ दी स्कॉर्पियो, रोकने की कोशिश में पेट्रोलपंप कर्मी की मौत

Incident captured in CCTV
X
सीसीटीवी में पूरी घटना कैद। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश।
Pali Crime News: राजस्थान के पाली में दर्दनाक हादसा हो गया। पेट्रोल पंप पर तीन हजार का डीजल डलवाने के बाद ड्राइवर ने बिना पैसे दिए स्कॉर्पियो दौड़ा दी। गाड़ी को रोकने के प्रयास में पेट्रोलपंप कर्मी सिर के बल गिरा और उसकी मौत हो गई।

Pali Crime News: पेट्रोल पंप पर स्कॉर्पियो चालक ने 3 हजार रुपए का डीजल भरवाया। बिना पैसे दिए गाड़ी दौड़ा दी। पेट्रोलपंप कर्मी ने गाड़ी को रोकने विंडो से लटक गया। ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाई तो कर्मचारी सिर के बल जमीन पर गिरा। नीचे गिरने से पेट्रोलपंप कर्मी की मौत हो गई। घटना पाली के सदर थाना क्षेत्र के पुनायता बायपास स्थित पेट्रोलपंप की है। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

सफेद रंग की स्कॉर्पियों में नहीं था नंबर
सदर थाना पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात पेट्रोल पंप पर बिना नंबर की सफेद स्कॉर्पियो आई। पंप पर भाटो की ढाणी निवासी कर्मचारी विशाल (21) था। 3 हजार रुपए का डीजल भरवाने के बाद ड्राइवर ने बिना पैसे दिए कार दौड़ा दी। कर्मचारी विशाल कार के पीछे दौड़ा और खिड़की पर लटक गया। ड्राइवर ने स्पीड तेज कर दी। झटके से विशाल सिर के बल जमीन पर गिरा। गम्भीर चोट लगने पर उसे बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। यहां से जोधपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान विशाल की मौत हो गई।

परिजनों ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की
युवक की मौत के बाद मृतक के परिजन और परिचित और पेट्रोल पंर कर्मचारी रविवार सुबह पेट्रोल पम्प पर जुट गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपियों को रोकने का मृतक ने प्रयास किया तो उन्होंने तेज गति से गाड़ी दौड़ा दी। इसके बाद मारपीट करते हुए उसके हाथ छुड़ा दिए। जमीन पर गिरने से उसकी मौत हो गई। परिजन ने रोपियों के खिलाफ़ हत्या की धारा में मामला दर्ज कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। बता दें कि विशाल के पिता आइसक्रीम बेचने का काम करते हैं। वह तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story