Rajasthan: राजस्थान में ईसरदा बांध से प्रदेश के 1256 गांवों और 6 शहरों में पानी सप्लाई किया जाएगा। सीएम के निर्देशन में बांध का निर्माण कार्य मिशन मोड पर जारी है। बांध का काम भी लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जल संसाधन विभाग के अनुसार जुलाई तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक इस बांध से दौसा जिले के 1079 ग्राम व 5 शहर, सवाई माधोपुर के बौंली शहर व 177 ग्राम पेयजल से लाभान्वित होंगे। इस परियोजना में जल संकट समाधान के साथ-साथ बीसलपुर बांध का पानी और बनास नदी के बारिश के पानी का कुशल प्रबंधन किया जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के गांवों की बदलेगी कायाकल्प, मिलेंगे 11 लाख रुपए; सरकार ने की पहल
दौसा में पानी की काफी समस्या
दौसा जिले में पेयजल की काफी समस्या है। यहां करीब पांच-छह दिन में एक बार मात्र 45 मिनट के लिए पानी की सप्लाई की जाती है। ईसरदा बांध के चालू होने से राम जल सेतु लिंक परियोजना के तहत रामगढ़ बांध, छितोली, बुचारा के बांधों में पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। इससे जयपुर जिले को भी पीने का पानी मिल सकेगा।
इस मानसून ईसरदा बांध में होगा जल संग्रहण
— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) April 15, 2025
बांध का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण, 1256 गांवों और 6 शहरों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मिशन मोड पर बांध निर्माण का कार्य प्रगतिरतhttps://t.co/LYvCEvMsnA pic.twitter.com/42cMWWQ6rv
बनास नदी पर बन रहा बांध
ईसरदा बांध बनास नदी पर बनाया जा रहा है। जो बीसलपुर बांध के डाउन स्ट्रीम में ग्राम बनेठा (तहसील उनियारा जिला टोंक) के पास है। इसका निर्माण दो चरणों में किया जाना निर्धारित है। जिसमें परियोजना के प्रथम चरण की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति 1038.65 करोड़ रुपए की दी गई है। जिसका निर्माण कार्य भी जारी है। जो लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
पेयजल के लिए हरसंभव प्रयास जारी
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में जल संसाधन विभाग पेयजल उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। ईसरदा बांध परियोजना के माध्यम से ग्रामीण और शहरी जनसंख्या के लिए सुरक्षित पेयजल की सुविधा मिलेगी। जिससे आमजन की परिकल्पना साकार होगी।