Rajasthan: राजस्थान के 1200 से अधिक गांवों को मिलेगा पीने का पानी, जयपुर समेत कई शहर होंगे लाभान्वित

Isarda dam
X
ईसरदा बांध।
दौसा जिले में पेयजल की काफी समस्या है। यहां करीब पांच-छह दिन में एक बार मात्र 45 मिनट के लिए पानी की सप्लाई की जाती है। ईसरदा बांध के चालू होने से राम जल सेतु लिंक परियोजना के तहत रामगढ़ बांध, छितोली, बुचारा के बांधों में पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी।

Rajasthan: राजस्थान में ईसरदा बांध से प्रदेश के 1256 गांवों और 6 शहरों में पानी सप्लाई किया जाएगा। सीएम के निर्देशन में बांध का निर्माण कार्य मिशन मोड पर जारी है। बांध का काम भी लगभग 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जल संसाधन विभाग के अनुसार जुलाई तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक इस बांध से दौसा जिले के 1079 ग्राम व 5 शहर, सवाई माधोपुर के बौंली शहर व 177 ग्राम पेयजल से लाभान्वित होंगे। इस परियोजना में जल संकट समाधान के साथ-साथ बीसलपुर बांध का पानी और बनास नदी के बारिश के पानी का कुशल प्रबंधन किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के गांवों की बदलेगी कायाकल्प, मिलेंगे 11 लाख रुपए; सरकार ने की पहल

दौसा में पानी की काफी समस्या
दौसा जिले में पेयजल की काफी समस्या है। यहां करीब पांच-छह दिन में एक बार मात्र 45 मिनट के लिए पानी की सप्लाई की जाती है। ईसरदा बांध के चालू होने से राम जल सेतु लिंक परियोजना के तहत रामगढ़ बांध, छितोली, बुचारा के बांधों में पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। इससे जयपुर जिले को भी पीने का पानी मिल सकेगा।

बनास नदी पर बन रहा बांध
ईसरदा बांध बनास नदी पर बनाया जा रहा है। जो बीसलपुर बांध के डाउन स्ट्रीम में ग्राम बनेठा (तहसील उनियारा जिला टोंक) के पास है। इसका निर्माण दो चरणों में किया जाना निर्धारित है। जिसमें परियोजना के प्रथम चरण की संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति 1038.65 करोड़ रुपए की दी गई है। जिसका निर्माण कार्य भी जारी है। जो लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।

पेयजल के लिए हरसंभव प्रयास जारी
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में जल संसाधन विभाग पेयजल उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। ईसरदा बांध परियोजना के माध्यम से ग्रामीण और शहरी जनसंख्या के लिए सुरक्षित पेयजल की सुविधा मिलेगी। जिससे आमजन की परिकल्पना साकार होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story