महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती: प्रदेशभर में कार्यक्रम का आयोजन, प्रताप के वंशज डॉ लक्ष्यराज सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित की

Maharana Pratap Jayanti
X
Maharana Pratap Jayanti
Maharana Pratap Jayanti: आज रविवार यानी 9 जून को महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती है। इस अवसर पर महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ राज परिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने पुष्पांजलि अर्पित की है।

Maharana Pratap Jayanti: आज रविवार यानी 9 जून को महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती है। इस अवसर पर पूरे देश में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। लेकिन राजस्थान में जगह-जगह कार्यक्रम रखे गए हैं। क्योंकि महाराणा प्रताप भी राजस्थान से ताल्लुख रखते हैं। इस अवसर पर महाराणा प्रताप के वंशज और मेवाड़ राज परिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने पुष्पांजलि अर्पित की है।

महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में उदयपुर में रविवार सुबह 7.30 बजे से महाराणा प्रताप गौरव केंद्र स्थित 57 फीट की प्रतिमा का फायर ब्रिगेड से जलाभिषेक किया गया। मेवाड़ के राजकुमार डॉ. लक्ष्यराज सुबह मोती मगरी पहुंचे, जहां उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित पर उन्हें नमन किया और 484 किलो चूरमे के लड्डू का भोग लगाया। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

जयपुर में धूमधाम से मनाई जयंती
राजधानी जयपुर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप संस्था ने महाराणा प्रताप की जयंती पर काफी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान कालवाड़ रोड पर महाराणा प्रताप के प्रतिमा की पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा की गई। यहां पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप के जयकारे लगाए और सैकड़ों की तादात में शामिल होकर वाहन रैली निकाली।

उदयपुर में दुग्धाभिषेक किया गया
उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र पर रविवार को महाराणा प्रताप की 57 फीट ऊंची प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया गया। इस विशेष कार्यक्रम के मौके पर केबिनेट मंत्री सुरेश रावत, नगर निगम महापौर गोविंद टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा और आरएसएस के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं नगर निगम की 2 फायर ब्रिगेड द्वारा जलाभिषेक भी किया गया।

57 फीट ऊंची है यह प्रतिमा
महाराणा प्रताप की यह प्रतिमा 57 फीट ऊंची है, जो अष्ट धातु से बनी है। साहित्याकारों के मुताबिक महाराणा प्रताप का निधन भी 57 साल की उम्र में हुआ। इसलिए इस प्रतिमा की ऊंचाई भी 57 फीट रखी गई है। प्रतिमा की ऊंचाई अत्यधिक होने के कारण जलाभिषेक करने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियां मंगाई गई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story