पुलवामा शहीद के घर बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, 6 साल पहले दिया वचन निभाया 

Lok Sabha Speaker Om Birla reached house of a Pulwama martyr with a dowry for his daughters wedding
X
पुलवामा शहीद के घर बेटी की शादी में मायरा लेकर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला।
Rajasthan: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पुलवामा में शहीद हुए जवान की बेटी की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विवाह समारोह में भात (मायरा) की रस्म भी निभाई।

Rajasthan: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पुलवामा में शहीद हुए जवान की बेटी की शादी में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विवाह समारोह में भात (मायरा) की रस्म भी निभाई। यह देखकर परिवार और स्थानीय लोग भावुक हो उठे। ओम बिरला ने बेटी रीना और उनके होने वाले दूल्हे को सुखी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

शहीद हेमराज मीणा और वीरांगना मधुबाला की बेटी रीना की शादी कोटा से सम्पन्न हुई। जिसमें ओम बिरला ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भात की रस्म पूरी की। रीना को चुनरी ओढ़ाकर परिवार को आशीर्वाद दिया। इसके बाद शहीद हेमराज मीणा को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी थी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के इन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, जल्द शुरू होने की उम्मीद

विवाह में शामिल होना गर्व का क्षण: ओम बिरला
ओम बिरला ने कहा कि शहीद का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता और उनकी बेटी के विवाह में शामिल होना गर्व का समय है। शहीद की पत्नी वीरांगना मधुबाला इस दौरान भावुक हो गई। कहा कि मेरे पति ने अपनी बेटी के लिए छह साल पहले किया वादा पूरा किया। भले ही आज वो हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और प्रेम हमेशा साथ है।

ओम बिरला ने साथ देने का दिया था वादा
दरअसल, ओम बिरला ने हेमराज मीणा के शहीद होने के बाद मधुबाला का भाई बनकर परिवार की हर जिम्मेदारी उठाने और उनके हर सुख दुख में साथ देने का वादा किया था। विवाह समारोह में ओम बिरला ने परिवार के साथ समय बिताया और उनकी खुशी में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story