जयपुर: पुलिसवाले के बेटे ने भीड़ में दौड़ाई थार, कई लोगों को मारी टक्कर; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में की तोड़फोड़

Jaipur thar Accident
X
जयपुर में थार ने कई लोगों को मारी टक्कर।
Rajasthan: जयपुर में सिख समाज के नगर कीर्तन में एक नाबालिग युवक ने थार गाड़ी घुसा दी। जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं।

Rajasthan: जयपुर में सिख समाज के नगर कीर्तन में एक नाबालिग युवक ने थार गाड़ी घुसा दी। जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि भीड़ ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने गाड़ी पर हमला कर तोड़फोड़ भी कर दी। यह मामला आदर्श नगर थाना इलाके का है।

जानकारी के अनुसार आदर्श नगर थाना इलाके के राजापार्क एरिया में भीड़ में गाड़ी घुसाने वाला पुलिसकर्मी का नाबालिग बेटा है। जिसमें 4 लोगों को चोट पहुंचाई। गाड़ी में विधायक का स्टीकर भी लगा रखा था। वहीं गाड़ी का इससे पहले 6 ओवरस्पीडिंग के चालान भी कट चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 7 साल की बच्ची के सिर-पैर खा गए कुत्ते, डॉक्टर बोले- शरीर पर 40-50 घाव; चमड़ी सहित बाल उखाड़े

भीड़ ने खदेड़कर पकड़ा
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी को काफी रोकने का प्रयास किया गया लेकिन चालक ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी उसे रुकने का प्रयास किया। लेकिन नाबालिग युवक ने कार को दौड़ाते हुए टक्कर मारकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे करीब 100 मीटर दूर ही भीड़ ने रुकवा लिया।

मौके से भागे 3 कार सवार
इस दौरान थार में बैठे 3 युवक भाग निकले, जबकि एक नाबालिग जो गाड़ी चला रहा था वह पकड़ में आ गया। पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले को देखते हुए राजकार्य में बाधा डालने व दुर्घटना करने का केस दर्ज करवाया है।

ये भी पढ़ें: नए साल में घर का सपना देखने वालों पर भार, JDA ने आवासीय योजनाओं में दोगुना किया आवेदन शुल्क

कई बार कट चुका है चालान
जिस गाड़ी ने टक्कर मारी है। उसका 2024 में चार बार ओवरस्पीडिंग का चालान हुआ था। इसके अलावा भी दो बार चालान हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार थार किसी प्राइवेट कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RJ45-CX0109 है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story