'नाभि ढंकी रहेगी तो सुरक्षित रहेंगी': पंडित प्रदीप मिश्रा का बेटियों को संदेश; कहा-पहनावे से बढ़ रहे अपराध 

pandit pradeep mishra
X
पंडित प्रदीप मिश्रा
Pradeep Mishra in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही है। शनिवार (3 मई) को कहा, पहनावे की वजह से अपराध बढ़ रहे हैं।

Pradeep Mishra in Jaipur: मध्य प्रदेश के भोपाल में लव जिहाद और सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने बड़ा दावा किया है। शनिवार (3 मई) को जयपुर में कथा सुनाते हुए कहा, आजकल पहनाने की वजह से अपराध बढ़ रहे हैं। पेट की नाभि ढंकी रहेगी तो लड़कियां सुरक्षित रहेंगी।

जयपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की 7 दिवसीय शिव महापुराण चल रही है। कथा के दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने बढ़ते महिला अपराधों पर चिंता जताई। कहा, लड़कियां तुलसी के पौधे जैसे हैं। तुलसी का पौधे की जड़ दिखने लग जाए तो वह सूखने लगता है।

पंडित प्रदीप मिश्रा बोले-

  • पंडित प्रदीप मिश्रा ने आगे कहा, लड़कियों की नाभि भी उनके शरीर की जड़ है। इसे ढंक कर रखना चाहिए। नाभि जितना ढंकी रहेगी, महिलाएं उतनी सुरक्षित रहेंगी।
  • पंडित प्रदीप मिश्रा ने यह भी कहा-अपराध केवल संस्कारों से ही रोके जा सकते हैं। दुनिया की कोई भी सरकार पूरी तरह से अपराध नियंत्रित नहीं कर सकती।

चंचला देवी से सीखें महिलाएं
पंडित प्रदीप मिश्रा ने चंचला देवी का उदहरण देते हुए कहा, हर महिला को उनसे सीखने की जरूरत है। चंचला देवी अपने पति को हमेशा यही समझाती थीं कि गलत काम मत करो, गलत नजर और गलत विचार मत रखो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story