जयपुर: जेडीए ने BRTS कॉरिडोर हटाने को लेकर राज्य सरकार के पास भेजा प्रस्ताव, 2 नए अंडरपास भी बनेंगे

Jaipur Development Authority
X
जयपुर विकास प्राधिकरण।
Jaipur: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जयपुर में बनाए गए बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) कॉरिडोर को हटाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है।

Jaipur: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने जयपुर में बनाए गए बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (BRTS) कॉरिडोर को हटाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है। माना जा रहा है कि इसके लिए स्वीकृति मिलते ही अगले महीने से कॉरिडोर को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

बता दें, काफी समय से बढ़ते ट्रैफिक की वजह से कॉरिडोर हटाने की मांग की जा रही थी। जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की बैठक में इसके लिए प्रस्ताव लाया गया। जिसके अनुसार अजमेर रोड 200 फीट चौराहे पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए NHAI द्वारा अंडरपास बनाने की योजना और BRTS कॉरिडोर 1 किलोमीटर खत्म करने की बात कही गई।

ये भी पढ़ें: जेडीए ने दी आमजन को बड़ी राहत, अब ऑफिस के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर; जानें नया बदलाव

शुरुआत में सीकर रोड और अजमेर रोड का टूटेगा कॉरिडोर
ऐसे में माना जा रहा है कि NHAI की सीकर रोड पर भी अंडरपास बनाने की योजना है। जिसके बाद सीकर रोड का BRTS कॉरिडोर 1.2 किमी की लंबाई में खत्म हो जाएगा। शुरुआती फेज में सीकर रोड और अजमेर रोड स्थित कॉरिडोर को हटाने की तैयारी है।

BRTS कॉरिडोर हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी
बता दें इस कॉरिडोर की साल 2007 में परिवहन प्रणाली की आवश्यकता के बाद कल्पना की गई थी। इसको बनाने के लिए 50% राशि केंद्र सरकार, 20% राज्य सरकार और 30% जेडीए ने खर्च किया था। इसको बनाने का मकसद था कि यातायात का दवाब कम हो और सड़क दुर्घटना में कमी आए लेकिन सही तरीके से संचालन न होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अब इसे हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story