जयपुर के इन कस्बों की चमकेगी किस्मत: 405 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे बायपास, गांवों की बदल जाएगी कायाकल्प

Jaipur Bypass
X
जयपुर बायपास।
Jaipur Bypass: जयपुर में जल्द ही 405 करोड़ रुपए की लागत से कई बायपास बनाया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू करेगा।

Jaipur Bypass: जयपुर में जल्द ही 405 करोड़ रुपए की लागत से कई बायपास बनाया जाएगा। यह बायपास कई गांवों से होकर गुजरेगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इस पर कार्य करने में जुटा है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू होगा।

बता दें, जयपुर में सीएम भजनलाल शर्मा के सामने पीडब्ल्यूडी ने विभागीय बैठक के दौरान बायपास को लेकर प्रस्ताव रखा था। पीडब्ल्यूडी ने इस प्रस्ताव में ताला, फागी, शाहपुरा,किशनगढ़-रेनवाल, आंधी और दूदू के पास साखून में बायपास बनाने की योजना बताई थी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने ट्रैफिक लोड और चौड़ाई कम होने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें: जेडीए की 3 नई आवासीय योजना में होंगे 850 से ज्यादा प्लॉट, 24 फरवरी को UDH मंत्री कर सकते हैं घोषणा

पीडब्ल्यूडी के इस प्रस्ताव को सीएम भजनलाल ने पास कर दिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस योजना का निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा। जयपुर में बायपास बनने की वजह से लोगों को ट्रैफिक से निजात मिलेगी।

इन कस्बों को मिलेगा लाभ
पीडब्ल्यूडी के अनुसार बायपास ताला, फागी, शाहपुरा, किशनगढ़-रेनवाल, आंधी और दूदू के पास साखून में बनाना प्रस्तावित है। ऐसे में अगर इन कस्बों पर बायपास बनाया जाता है। तो यहां के आम लोगों को काफी लाभ मिलेगा। जमीनों के दाम बढ़ जाएंगे साथ ही व्यापार-धंधे को रफ्तार मिलेगी।

कहां कितने किमी. का बनेगा बायपास

  1. पीडब्ल्यूडी के अनुसार फागी में 6 किमी. लंबाई का बायपास लगभग 50 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा।
  2. आंधी में 4 किमी. लंबा जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपए।
  3. दिल्ली बाइपास स्थित शाहपुरा में 20 किमी. लंबा बायपास अनुमानित कीमत 112 करोड़ रुपए।
  4. दूदू के आगे साखून कस्बे में ( दिल्ली-मुंबई फ्रेट कॉरिडोर स्टेशन के लिए) में 14 करोड़ रुपए की लागत से 5 किमीं लंबा बायपास।
  5. दिल्ली बायपास पर ग्राम ताला में 5 किमी. लम्बा कीमत 50 करोड़ रुपए।
  6. किशनगढ़-रेनवाल में 139.42 करोड़ की लागत से 8 किमी. लंबा बायपास।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story