Jaipur: जयपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची 31 जेसीबी, लोगों ने किया विरोध; पुलिस हिरासत में रिटायर्ड DG

Jaipur remove encroachment
X
जयपुर में जेडीए ने चलाया बुलडोजर।
Jaipur News: जयपुर में बुधवार को जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की टीम अवैध निर्माण को हटाने के लिए पहुंची। तो लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा।

Jaipur News: जयपुर में बुधवार को जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की टीम अवैध निर्माण को हटाने के लिए पहुंची। तो लोगों का भारी विरोध झेलना पड़ा। जेडीए की इस कार्रवाई का विरोध करने भाजपा विधायक गोपाल शर्मा भी मौके पर पहुंचकर अधिकारियों की समझाइश दी।

दरअसल, जयपुर में जेडीए सिरसी रोड (झाड़खंड तिराहे से 200 फीट बाइपास पुलिया तक) को 160 फीट चौड़ा बनाने की तैयारी कर रहा है। इसको लेकर शनिवार को टीम ने डिमार्केशन शुरू किया। इस दौरान भी भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। वर्तमान में यहां पर केवल 60 से 80 फीट चौड़ी सड़क है। जेडीए के अधिकारियों का कहना है कि यहां पर काफी अतिक्रमण किया गया है। जिसे खाली कराना है।

ये भी पढ़ें: भूमि के पट्टे में बड़ा बदलाव, एकल हस्ताक्षर से जारी होगा ई-पट्टा; स्वायत्त शासन विभाग ने दिया आदेश

रिटायर्ड DG को पुलिस ने हिरासत में लिया
बुधवार को जेडीए की टीम सिरसी रोड पर ढाई किलोमीटर के एरिया में चल रही कार्रवाई के दौरान रिटायर्ड DG नवदीप सिंह के मकान को अवैध बताते हुए। घर का कुछ हिस्सा तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी। इसका रिटायर्ड DG ने विरोध किया। विरोध करते देख पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

कार्रवाई में शामिल संसाधन
जेडीए अवैध अतिक्रमम हटाने में कई संसाधनों का उपयोग किया। जिसमें जेसीबी-31, ट्रैक्टर ट्रॉली- 16, डंपर – 14, मजदूर-127, लोखंडा – 05, कटर -05, पोकलेन मशीन – 8 और जनरेटर -3 शामिल है।

पूर्व मंत्री खाचरियावास ने सरकार को घेरा
राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सिविल लाइंस के पूर्व विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने कार्रवाई को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार बिना मुआवजा दिए खातीपुरा में तानाशाहीपूर्वक पुलिस और डंडे की ताकत से दुकानें तोड़ रही है। जो गैरकानूनी है। इन दुकानों पिछले 24-25 साल पहले ऑपरेशन पिंक में सरकार से लड़कर मैंने ही बचाया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story