Gas Cylinder Blast in Bikaner: गैस सिलेंडर फटने से 8 लोगों की मौत, 21 दुकानें ध्वस्त, 4 की हालत नाजुक

Gas Cylinder Blast in Bikaner: बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने की वजह से भीषण हादसा हो गया, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई। साथ ही ग्राउंड फ्लोर व भूतल की 21 दुकानें ध्वस्त हो गईं। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा बुधवार को सिटी कोतवाली थाना इलाके के मदान मार्केट स्थित एक सुनार की दुकान में हुआ। गैस सिलेंडर ब्लास्ट इतना जोरदार हुआ कि मदान मार्केट में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर धुएं और मलबे के बीच कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। आनन-फानन में पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला और घायलों को पीबीएम अस्पताल भिजवाया। जहां घायलों का इलाज जारी है।
8 लोगों की हुई मौत
गुरुवार की सुबह घटनास्थल से मलबे में दबे पांच शव और निकाले गए। यानी अब तक कुल 8 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान किशन, किशनलाल, रामस्वरूप, लालचंद व मोहम्मद असलम के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान विनोद सोनी, सुशील सोनी, उत्तम, शहाबुद्दीन, दीपक, शुभाशीष, समीर व अयान के रूप में हुई है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
21 दुकानें ध्वस्त
सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि मदान मार्केट स्थित एक दुकान में बुधवार की सुबह करीब 11 बजे सिलेंडर फटा। मार्केट में सोने की जड़ाई व मीनाकारी का काम किया जाता है। जिसमें करीब 30 से 40 दुकानें हैं। इसमें ग्राउंड फ्लोर व भूतल की करीब 21 दुकानें ध्वस्त हो गई।
3 लोगों की हालत नाजुक
फिलहाल हादसे के बाद से प्रशासन काफी एक्टिव है। घायलों का इलाज जारी है। जिसमें 4 लोगों की अभी भी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने मदान मार्केट हादसे में मृत और घायलों की आर्थिक मदद करने की मांग सरकार से की है।