Rajasthan: राजस्थान के हर घर में लगेगा FREE ‘स्मार्ट मीटर’, बिजली होगी सस्ती!

Electricity News
X
राजस्थान के हर घर में लगेगा FREE ‘स्मार्ट मीटर’
राजस्थान में अब स्मार्ट मीटर को ‘बिजली मित्र’ ऐप से कनेक्ट किया जाएगा। जिसके बाद मीटर में प्रीपेड यानी ‘पहले पैसा फिर बिजली’ का ऑप्शन चुनने पर 15 पैसे प्रति यूनिट बिजली डिस्काउंट मिलेगा।

Rajasthan: राजस्थान सरकार प्रदेश के उपभोक्ताओं को बिजली सस्ती देने की पहल कर रही है। जिसके बाद उपभोक्ताओं को 15 पैसे सस्ती बिजली मिल सकेगी। इसका लाभ प्रदेश के हर घर, ऑफिस, दुकान और फैक्ट्री वालों को मिलेगा। सरकार ने करीब 1.43 करोड़ कनेक्शनधारियों के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का प्रावधान किया है।

राजस्थान में अब स्मार्ट मीटर को ‘बिजली मित्र’ ऐप से कनेक्ट किया जाएगा। जिसके बाद मीटर में प्रीपेड यानी ‘पहले पैसा फिर बिजली’ का ऑप्शन चुनने पर 15 पैसे प्रति यूनिट बिजली डिस्काउंट मिलेगा। इस मीटर को सभी उपभोक्ताओं (घरेलू/कृषि/कॉमर्शियल) को लगवाना अनिवार्य होगा। स्मार्ट मीटर लगाने का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। सरकार ने इसके लिए एक टोल फ्री नंबर 1912 या 18001806507 भी जारी किया है। अगर कोई पैसे की मांग करता है, तो आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जयपुर में 100 फीट चौड़ी सड़क बनाएगी जेडीए, कई पेड़ों को हटाने की तैयारी

किस डिस्कॉम में कितने मीटर लगेंगे

  1. जयपुर में करीब 47.63 लाख मीटर पर 3138 करोड़ खर्च होंगे।
  2. अजमेर में करीब 54.32 लाख मीटर पर 3663 करोड़ खर्च होंगे।
  3. जोधपुर में 40.80 लाख मीटर पर 2877 करोड़ खर्च होंगे।
  4. कांग्रेस सरकार में 5.30 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

स्मार्ट मीटर के क्या होंगे फायदे

  1. उपभोक्ता जब चाहे अपने घर, दुकान या फैक्ट्री का रियल टाइम उपभोग देख सकेगा।
  2. ऐसे में फालतू में चल रहे बिजली के संसाधनों को बंद करके लोड मैनेज कर सकते हैं।
  3. बिजली शिकायतों का समाधान जल्दी होगा। क्योंकि वितरण कंपनी को भी तुरंत समस्या का पता चल जाएगा।
  4. बिल में गलतियां नहीं होंगी। साथ ही बिलिंग प्रोसेस भी ऑटोमेटिक और काफी आसान हो जाएगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story