कैसे हुआ मानवेंद्र सिंह का एक्सीडेंट: कौन चला रहा था गाड़ी, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे का आया CCTV फुटेज, देखें वीडियो...

X
कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह के एक्सीडेट का वीडियो सामने आया है। दिल्ली-मुंबई हाइवे पर कार रेलिंग से टकरा गई थी। पत्नी चित्रा की मौत हो गई, बेटा गंभीर है।
Manvendra Singh road accident live video : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे (Delhi-Mumbai Expressway)पर मंगलवार को हुए रोड एक्सीडेंट में पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की बहू और पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्र सिंह की मौत हो गई। जबकि, पूर्व सांसद मानवेंद्र और उनके बेटे हमीर सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों का गुरुग्राम की एक अस्पताल में उपचार जारी है।
CCTV Footage
Rajasthan Congress Leader Manvendra Singh's Wife Dies In Road Accident pic.twitter.com/o1jeaxNPZ8
— Manish Pandey (@joinmanishpande) January 31, 2024 मानवेंद्र सिंह के हादसे की मुख्य वजह
- मानवेंद्र सिंह के रोड एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि कार ओवरस्पीड थी और नींद के चलते असंतुलित होकर एक्सप्रेस-वे बीच खाली पड़े प्लांटिंग एरिया से होते हुए दूसरी तरफ की रेलिंग से टकरा गई। हादसे के बाद सबसे पहले घटना स्थल पर पहुंचे पेट्रोलिंग टीम की मानें तो कार की स्पीड डेढ़ सौ किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी। चालक को अचानक झपकी लग गई, जिस कारण उनकी कार सड़क से उतरकर करीब 100 मीटर दूर स्थित रेलिंग से टकरा गई। ड्राइवर ने पेट्रोलिंग टीम को बताया था कि कार में सवार सभी लोग सो रहे थे, जिस कारण उन्हें भी झपकी लग गई थी।
- पेट्रोलिंग टीम की मानें तो पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी चित्रा सिंह बीच वाली सीट पर सवार थे। जबकि, कार उनके ड्राइवर चला रहे थे। बेटा हमीर सिंह आगे वाली सीट पर बैठे थे। पेट्रोलिंग टीम ने बताया, हादसे के बाद मानवेंद्र की पत्नी चित्रा सीट से टकरा गई थीं। गंभीर चोंट लगने के कारण उनकी मौत हो गई है। जबकि, दो एयर बैग खुल जाने से मानवेंद्र और उनके बेटे बच गए।
- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे में एएनएचआई की लापरवाही भी सामने आई है। दरअसल, एक्सप्रेस-वे पर वाहन ओवर स्पीड न हों, इसके लिए जगह जगह स्पीडोमीटर लगाए गए हैं, लेकिन ज्यादातर स्पीडोमीटर खराब पड़े हैं, जिस कारण वाहन 200 से किलीमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ते हैं। कई बार चालानी की कार्रवाई की गई, लेकिन स्पीड में नियंत्रण संभव नहीं हो सका।
