Rajasthan News: छात्रों से महिला कर्मचारी ने स्कूल में धुलवाए पैर, वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों का हंगामा, जिला शिक्षा अधिकारी ने दी सफाई

Education officers Office Sirohi
X
Education officers Office Sirohi
Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिला में एक महिला कर्मचारी का बच्चों से पैर धुलवाने का वीडियो सामने आया है। यह मामला पिंडवाड़ा तहसील के वाटेरा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का है। वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है।

Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही जिला में एक महिला कर्मचारी का बच्चों से पैर धुलवाने का वीडियो सामने आया है। यह मामला पिंडवाड़ा तहसील के वाटेरा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का है। वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही है।

यह महिला स्कूल में चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत है। वायरल वीडियो में कुछ छात्र महिला कर्मचारी के पैर धोते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर भी खामोश रहने का आरोप लगाया है।

वीडियो वायरल होने के बाद छात्र को हुआ मानसिक तनाव
परिजनों ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी किस अधिकार से उनके बच्चों से पैर धुलवा रही है। क्या बच्चे पैर धोने के लिए स्कूल आते हैं। छात्र के परिवार वालों ने बताया कि मंगलवार शाम वीडियो सामने आने के बाद पैर धो रहा छात्र मानसिक तनाव में आ गया। फिलहाल परिजनों ने स्कूल प्रशासन से महिला कर्मचारी को हटाने के साथ ही उसके निलंबन की मांग की है।

स्कूल प्रशासन ने दी सफाई
वीडियो सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने सफाई दी है। स्कूल के प्रधानाचार्य रामलाल का कहना है कि स्कूल में ब्यूटीशियन कोर्स का एक हिस्सा है। जिसके तहत छात्रों को कोर्स की ट्रेनिंग दी जा रही थी। उसी दौरान का यह वीडियो है।

मामले की जांच शुरू
इस मामला जब जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा तो अधिकारी हनीफ खा ने भी सफाई देते हुए बताया कि ब्यूटीशियन कोर्स का एक हिस्सा है। इस मामले की जांच की जा रही है कि छात्रों से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महिला पैर क्यों धुलवा रही है। जांच के बाद ही मामले की जानकारी हो पाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story