उदयपुर में दुष्कर्म-हत्या के आरोपी को फांसी की सजा: नाबालिग के 10 टुकड़े कर खंडहर में फेका था

court
X
Rajasthan: उदयपुर पॉक्सो-2 कोर्ट ने दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है।

Rajasthan: उदयपुर में दुष्कर्म के बाद एक 8 साल की बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी कमलेश को उदयपुर पॉक्सो-2 कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कमलेश के माता-पिता को भी 4-4 साल की सजा सुनाई है। हालांकि दंपति द्वारा दायर जमानत याचिका पर जमानत दे दिया गया है।

आरोपी कमलेश पर आरोप है कि वह एक 8 साल की बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने घर लेकर गया था। इसके बाद उसने दुष्कर्म किया और बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके हाथ, पैर, धड़ सहित शव के 10 टुकड़े किए। इसके बाद शव को बोरे में भरकर एक खंडहर में फेंक आया।

मम्मी-पापा को बचाने के लिए सजा मोल लिया- आरोपी
मुख्य आरोपी ने कोर्ट से बाहर आते हुए कहा कि मैं निर्दोष हूं, मैंने यह सब अपने माता-पिता को बचाने के लिए किया है। मुझ पर लगातार दबाव बनाया गया है। मैं हाईकोर्ट में अपील करूंगा कि मम्मी-पापा को बचाने के लिए हमने अपने ऊपर सजा मोल ली है।

ये भी पढ़ें: अनीता हत्याकांड का पांचवां दिन, परिजनों ने नहीं उठाया शव; विरोध में बाजार बंद

मार्च 2023 का है मामला
यह मामला मार्च 2023 का है। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाश शुरू की। इस दौरान एक अप्रैल को पीड़िता का शव एक खंडहर में एक बोरे में कई टुकड़ों में पड़ा मिला। जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया था।

सहयोग करने के आरोप में माता-पिता गिरफ्तार
पुलिस की चार्जशीट के अनुसार आरोपी कमलेश ने दुष्कर्म-हत्या करने के बाद बाथरूम में ही पत्थर और छुरी से बच्ची के हाथ-पैर, धड़ समेत 10 टुकड़े कर दिए। इसके बाद थैली में भरकर उसे टॉयलेट में छिपा दिया। जब इसकी जानकारी आरोपी के माता-पिता को लगी तो उन्होंने शव को ठिकाने लगाने में मदद की। जिसके बाद पुलिस ने जांच कर कमलेश के साथ उसके माता-पिता को भी आरोपी बनाया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story