Lok Sabha election 2024 : युवाओं को मौका देगी कांग्रेस, CWC मेम्बर सचिन पायलट ने साझा किया सीक्रेट प्लान, राम मंदिर पर बोले..

Lok Sabha election 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस विशेष रणनीति पर काम कर रही है। पार्टी के सीनियर नेता और राजस्थान के उप मुख्यमंत्री रहे CWC मेम्बर सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी युवा नेतृत्व को आगे बढ़ा रही है। लोकसभा चुनाव में भी युवा प्रत्याशी उतारे जाएंगे।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC)सचिन सपायलट ने दावा किया बीजेपी के पास मुद्दे नहीं है। लोकसभा चुनाव विपक्षी गठबंधन INDIA ही जीतेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए कुछ महीने ही बचे हैं। कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है।
#WATCH रायपुर: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, "राजनीति और धर्म को अलग-अलग रखना चाहिए। अगर धर्म के आड़ में राजनीति हो रही है तो उसे कोई स्वीकार नहीं करेगा। हम जनता के मुद्दों, विकास, शिक्षा, रोजगार पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन भाजपा इसपर चर्चा के लिए तैयार नहीं है। भावनात्मक… pic.twitter.com/HZBSrPDnoP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2024 धर्म की आड़ में राजनीति नहीं होनी चाहिए
कांग्रेस नेता पायलट ने राममंदिर के मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा, राजनीति और धर्म दोनों अलग-अलग विषय हैं। दोनों को अलग रखना चाहिए। धर्म की आड़ में राजनीति हो रही है तो कोई स्वीकार नहीं करेगा। हम जनता के मुद्दों, विकास, शिक्षा, रोजगार पर चर्चा करना चाहते हैं भाजपा भावनात्मक मुद्दों की आड़ में वोट लेना चाहती है। मंदिर कोई कभी जा सकता है। इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी इसे गलत माना है।
उम्रदराज नेता हैरान
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा के दौरान टिकट वितरण में युवा उम्मीदवारों को प्राथमिकता देने की बात कही। कहा, पार्टी युवाओं की भूमिका को लेकर गंभीर है। पायलट के बयान से कांग्रेस के उम्र दराज नेता परेशान हैं। खासकर, ऐसे उम्रदराज नेता जो 2024 के चुनाव में भी टिकट की उम्मीद लगाए हुए थे। कुछ नेता अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। पायलट ने बताया विधानसभा चुनाव में कई युवा उम्मीदवार उतारे गए थे। लोगों ने पसन्द भी किया। अब लोकसभा में भी यह फार्मूला अपनाया जाएगा। हालांकि, इसके पहले सर्वे भी करवाया जाएगा, जो युवा नेता पार्टी की कसौटी पर खरा उतरेंगे। पार्टी उन्हें ही लोकसभा चुनाव में मौका देगी।
