CM Bhajan Lal Visit: सीएम भजनलाल विदेश दौरे के लिए रवाना, निवेशकों को देंगे निमंत्रण

CM Bhajan Lal Sharma
X
सीएम भजनलाल शर्मा।
CM Bhajan Lal Visit: सीएम भजनलाल दक्षिण कोरिया और जापान दौरे के लिए रवाना हो गए। इस दौरान वे वहां के निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने का निमंत्रण देंगे।

CM Bhajan Lal Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा के लिए रवाना हुए। प्रदेश के अंदर दिसंबर माह में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन होने वाला है। इस कार्यक्रम के लिए सीएम दोनों देशों के निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने का निमंत्रण देंगे।

इन्होंने दी शुभकामनाएं
इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं दी। इसके अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, मुख्य सचिव सुधांश पंत, विधायक रामसहाय वर्मा, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, शासन सचिव सामान्य प्रशासन डॉ. जोगाराम, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय आलोक गुप्ता, जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ और महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस संजय अग्रवाल समेत कई उच्चाधिकारी जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें: बेबाक अंदाज: "लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल गई, खुद को सर्राफ समझ बैठे", वसुंधरा के बयान से सियासत गरमाई

निवेश के लिए किया जाएगा आमंत्रित
राजस्थान में दिसंबर के महीने में ‘राइजिंग राजस्थान’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के लिए 9 से 14 सितंबर तक दक्षिण कोरिया और जापान में अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा विदेशी निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: उदयपुर में लेपर्ड ने महिला पर किया हमला, सिर धड़ से अलग, ग्रामीणों ने सड़क किया जाम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story