Rajasthan Weather: पश्चिमी जिलों में बारिश की संभावना, पूर्वी संभाग के जिलों में निकलेगी धूप

weather
X
छत्तीसगढ़ में दो दिन असर कम, फिर बरसेंगे बादल
Rajasthan Weather: राजस्थान के शनिवार को पूर्वी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है। जिससे लोगों को उमस और गर्मी का अहसास होगा।

Rajasthan Weather: राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर सहित पश्चिमी क्षेत्र के जिलों में शनिवार को भारी बारिश की संभावना बनी है। वहीं प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में धूप खिली रहने के आसार हैं। 17 से 22 अगस्त तक से पूर्वी राजस्थान में धूप अपना असर दिखाती रहेगी।

येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के दक्षिणी छोर के बीकानेर, अजमेर सहित संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी है। वहीं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में मौसम के सामान्य बने रहने की संभावना है। तापमान में बढ़ोतरी होने के चलते अलग अलग इलाकों में गर्मी भी अपना असर दिखा सकती है।

अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस
मौसम वैज्ञानिकों के प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है। जिससे लोगों को उमस और गर्मी का अहसास होगा। आगामी 22 अगस्त तक यही हालात बने रह सकते हैं। मौसम प्रणाली के सक्रिय होने के बाद बारिश इन क्षेत्रों में एक बार फिर अपना असर दिखा सकती है।

जयपुर में मौसम सामान्य
राजधानी जयपुर में शनिवार को मौसम सामान्य रह सकता है। शुक्रवार को प्रदेश के जिन जिलों में भारी बारिश हुई है, वहां जलभराव के चलते लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने जिन जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी होने की संभावना दिख रही है, वहां के स्थानीय प्रशासन को अलर्ट जारी करते हुए लोगों से बारिश के दौरान न जाने की अपील भी की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story