जोधपुर में बस और कार की टक्कर: एक्सीडेंट के बाद चालक पर तानी रिवॉल्वर, गुस्साए लोगों ने युवक की कर दी पिटाई

road accident
X
जोधपुर में बस और कार की टक्कर
Rajasthan News: जोधपुर में आईआईटी की बस और एक कार के बीच टक्कर हो गई। इसके बाद गुस्साए कार सवार ने बस के ड्राइवर के ऊपर पिस्टल लहराते हुए तान दिया।

Rajasthan News: जोधपुर में आईआईटी की बस और एक कार के बीच टक्कर हो गई। इसके बाद गुस्साए कार सवार ने बस के ड्राइवर के ऊपर पिस्टल लहराते हुए तान दिया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान लोगों ने पिस्टल लहरा रहे युवक की ही पकड़कर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह घटना जोधपुर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र की है। जहां एक शराब ठेके के पास एक बस ने कार को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार यहां पर पांचवी रोड से बारहवीं रोड को लिंक करने वाली सड़क पर काफी गड्ढे हैं। जिसके चलते बस और कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिसके बाद विवाद हो गया।

ये भी पढ़ें: जयपुर समेत 10 जिलों में जल्द लॉन्च होगी नई आवासीय योजनाएं, सस्ते घर खरीदने का सपना होगा साकार

पिस्टल लहराने वाले युवक की लोगों ने कर दी पिटाई
कार सवार युवक गुस्से में उतरा और पिस्टल लहराने लगा। इसके बाद बस चला रहे ड्राइवर के ऊपर तान दी। यह देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लेकिन वहां पर मौजूद लोगों को यह देखकर गुस्सा आ गया। जिसके बाद युवक के हाथों से पिस्टल छीन लिया और उसकी पिटाई कर दी।

पुलिस ने युवक को छुड़ाया
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक को मौके पर मौजूद लोगों से छुड़ाया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। साथ ही रिवाल्वर कहां से आई, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story