BJP District President: राजस्थान के इन 8 जिले के अध्यक्षों के नाम फाइनल, भीलवाड़ा में जिलाध्यक्ष रिपीट

Urban Body Election Results, BJP victory, congress, Balrampur news, chhattisgarh news 
X
Rajasthan BJP District President: राजस्थान में सोमवार को भाजपा ने अपने 8 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। यहां जाने किस जिले से किसको मिली जिम्मेदारी।

Rajasthan BJP District President: राजस्थान में सोमवार को भाजपा ने अपने 8 जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। भीलवाड़ा से मौजूदा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, बारां से नरेश सिकरवार और सवाई माधोपुर में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर समेत 8 लोगों को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। अब तक 35 जिला अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है।

प्रदेश में संगठनात्मक दृष्टि से बीजेपी में 44 जिले हैं। जिसमें से अब तक 34 जिला अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है। वहीं अब 9 नए जिला अध्यक्षों की तलाश है। बता दें, बीजेपी में जिलाध्यक्षों के चुनाव की डेडलाइन निकल चुकी है। लेकिन अब धीरे-धीरे घोषणाएं की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: जेडीए की 3 नई आवासीय योजना में होंगे 850 से ज्यादा प्लॉट, 24 फरवरी को UDH मंत्री कर सकते हैं घोषणा

प्रशांत मेवाड़ा को फिर मिला मौका
पार्टी ने भीलवाड़ा से मौजूदा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा को ही दोबारा मौका दिया गया है। बीजेपी कार्यालय में प्रदेश सहकारिता मंत्री गौतम दक ने इसकी घोषणा की। सवाई माधोपुर में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को मौका मिला है। मान सिंह इससे पहले गंगापुर सिटी से जिला अध्यक्ष और विधायक रह चुके हैं। वहीं अंता एटीपीसी गेस्ट हाउस में बारां के नए जिला अध्यक्ष नरेश सिकरवार के नाम की घोषणा की गई है।

आज 8 जिलों में जिलाध्यक्ष घोषित
सोमवार भाजपा ने पहले भीलवाड़ा में प्रशान्त मेवाडा, सवाईमाधोपुर में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर और बारां से नरेश सिंह सिकरवार के नाम पर मुहर लगाई। इसके कुछ देर बाद ही 5 और जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी। जिसमें प्रतापगढ़ से महावीर सिंह कृष्णावत, टोंक से चंद्रवीर सिंह, चित्तौडगड़ से रतन गाडरी, झालावाड़ से हर्षवर्धन शर्मा और करौली से गोवर्धन सिंह जादौन शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story