कोहरे का कहर: तेज रफ्तार बस और कार की आमने-सामने से टक्कर, हरियाणा के पति-पत्नी की मौत

Bikaner Road Accident
X
Bikaner Road Accident
राजस्थान के बीकानेर में भीषण हादसा हो गया। शनिवार (21 दिसंबर) को तेज रफ्तार बस और कार की टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई।

Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर में भीषण हादसा हो गया। शनिवार (21 दिसंबर) को तेज रफ्तार बस और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। कोहरे के कारण दोनों चालक को वाहन दिखाई नहीं दिए और आमने-सामने टक्कर हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को मौके से हटाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

हरियाणा से बीकानेर जा रहे चार लोग
हरियाणा निवासी अजय (30) पुत्र करतार सिंह, अजय की पत्नी ऋतु (28), अभिषेक (28) पुत्र सतवीर और उनकी पत्नी नचिता कार से बीकानेर आ रहे थे। कार नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रही थी। झंझेऊ के पास हाईवे पर सामने से आ रही बस से कार टकरा गई। एक्सीडेंट में अजय और उनकी पत्नी ऋतु की मौत हो गई। अभिषेक और उनकी पत्नी नचिता घायल हैं।

इसे भी पढ़ें: जयपुर अग्निकांड: अब तक 14 मौतें, 28 लोग जिंदगी और मौत से लड़ रहे; कई शवों की DNA टेस्ट से होगी पहचान

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। कार से लोगों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नागौर: 4 बार पलटी कार, किसी को खरोंच तक नहीं आई
नागौर में नेशनल हाईवे-62 पर होंडा बाइक एजेंसी के सामने शुक्रवार रात भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर रोड पर चार बार पलटकर एक बाइक एजेंसी के गेट पर लटक गई। कैंपर में सवार ड्राइवर समेत सभी 5 एक-एक कर कार से सुरक्षित बाहर निकले। किसी को खरोंच तक नहीं आई। कोतवाल‌ी थाना पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। कौन लोग थे, कहां से आ रहे थे, कहां जा रहे थे, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई। लोग कार को भी टोचन कर ले गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story