Anjali Anish Wedding: ओम बिरला की बेटी अंजलि की शादी अरेंज या लव, जानें कौन हैं हस्बैंड अनीश?

Anjali Anish Wedding
X
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजलि और अनीश राजानी शादी के बंधन में बंध गए हैं।
Anjali Anish Wedding: ओम बिरला की बेटी IAS अंजलि की शादी कोटा के बिजनेसमैन अनीश राजानी से हुई है। जानिए उनकी शादी अरेंज है या लव...

Anjali Anish Wedding: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला और अनीश राजानी मंगलवार, 12 नवंबर को कोटा में शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस दौरान वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए कई वीवीआई कोटा पहुंचे थे। अंजलि की शादी को लेकर हर किसी के मन में एक सवाल है कि उनकी शादी लव है या अरेंज। इसके अलावा अंजलि के पति कौन हैं? आइए जानते हैं...

जानकारी के अनुसार IAS अंजलि और अनीश एक ही स्कूल में साथ ही पढ़ाई करते थे। इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी। जो आगे चलकर प्यार में बदल गई और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। अनीश राजानी कोटा के बड़े बिजनेसमैन हैं। जो सिंधी परिवार से आते हैं।

ये भी पढ़ें: कौन हैं नरेश मीणा: जिसने मतदान ड्यूटी के समय SDM को थप्पड़ मारा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

12 नवंबर को हुई थी शादी
दोनों की शादी 12 नवंबर 2024 को देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर बूंदी के जीएमए टाउनशिप और कोटा में चंबल रिवर फ्रंट पर हुई हैं। इस कार्यक्रम में देश के कई वीवीआईपी आशीर्वाद देने पहुंचे थे। शादी के दौरान अंजलि और अनीश ने डांस भी किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है। आप भी देखें डांस वीडियो...

जाति को लेकर सोशल मीडिया पर बहस
अनीश राजानी की जाति को लेकर सोशल मीडिया काफी सवाल उठाया जा रहा है। बता दें, अनीश हिंदू धर्म से आते हैं। सिंधी परिवार से ताल्लुख रखने वाले अनीश अंजलि से काफी समय से जुड़े रहे। काफी दिनों बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

5 कंपनियों के निदेशक हैं अनीश राजानी
अनीश राजानी का कोटा में काफी बड़ा बिजनेस है। वर्तमान में वे 5 कंपनियों से जुड़े हैं। अनीश राजानी रजनी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रिमेरो वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, Akr ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड, धनीश ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और आर्क टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story