राजस्थान: सार्वजनिक परिवहन को मिली नई रफ्तार, सीएम भजनलाल शर्मा ने दिखाई 135 नई बसों को हरी झंडी

Rajasthan Roadways New Bus Launch CM Bhajanlal Sharma
X
राजस्थान में नई रोडवेज बस सेवा शुरू, CM भजनलाल शर्मा ने 135 बसों को दिखाई हरी झंडी। यात्रियों को अब मिलेगी सुरक्षित और आधुनिक यात्रा सुविधा।

Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर से आज रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 128 ब्लू लाइन और 7 ग्रामीण बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन अमर जवान ज्योति से संपन्न हुआ, जिसमें उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और सांसद मंजू शर्मा भी मौजूद रहीं। राज्य सरकार की इस पहल से आम लोगों का यातायात काफी सुगम होगा।

इन नई बसों के संचालन से प्रदेशभर में यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। सरकार ने बताया कि ये बसें नवीनतम प्रदूषण मानकों पर खरी उतरती हैं और इनमें आधुनिक तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि बीते एक महीने में कुल 300 नई बसें सड़कों पर उतारी जा चुकी हैं।

ग्रामीण इलाकों के लिए नई सौगात

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए शुरू की गई सेवा को ‘आपणी बस - राजस्थान रोडवेज’ नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य दूरदराज के गांवों को शहरों से बेहतर ढंग से जोड़ना है, जिससे ग्रामीण आबादी को बेहतर और नियमित परिवहन सुविधा मिल सके।

बसों में कैटरिंग सुविधा

नई प्रीमियम श्रेणी की वॉल्वो, स्केनिया और डीलक्स एसी बसों में अब यात्रियों को रेलवे और हवाई सेवा की तर्ज पर सीट पर ही पेय और खाद्य सामग्री प्रदान की जाएगी। इससे लंबी दूरी की यात्रा के दौरान यात्रियों को अधिक आराम और सुविधा मिलेगी।

रोजगार और पर्यावरण दोनों को लाभ

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि इन बसों के संचालन से राज्य में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और मजबूत होगी। साथ ही, यह पहल यात्रा को सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह केवल एक परिवहन सुधार नहीं है, बल्कि यह योजना रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगी और प्रदूषण में कमी लाने में सहायक होगी, क्योंकि इससे लोग निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन की ओर रुख करेंगे।

राज्य के परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि राजस्थान में हर नागरिक को एक भरोसेमंद, सुरक्षित और आधुनिक सार्वजनिक परिवहन मिले। इन नई बसों के जरिये आमजन की दैनिक यात्रा को सहज और समयबद्ध बनाया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story