नरेश मीणा पर कसा कानून का शिकंजा: एक और FIR दर्ज, जानें वजह

Rajasthan: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद विवादों में आए नरेश मीणा पर एक बार फिर एफआईआर दर्ज हो गई है। सदर थाना पुलिस ने नरेश के खिलाफ गुर्जर समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट साझा करने को लेकर मामला दर्ज किया है। नरेश मीणा हाल ही में करीब 8 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं।
पुलिस के अनुसार, देवनारायण विकास समिति के महासचिव मुकेश गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि नरेश मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर समाज के प्रति अपमानजनक शब्दों का उपयोग किया, जिससे समुदाय में आक्रोश है। जिसके आधार पर पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुराना विवाद फिर चर्चा में
बता दें, नरेश मीणा इससे पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं। देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान 13 नवंबर 2024 को मतदान के दिन उन्होंने उपखंड अधिकारी (एसडीएम) अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी थी। उनके समर्थकों द्वारा पुलिस पर हमला और वाहनों में आगजनी की घटनाएं भी सामने आई थीं। इस घटना के बाद 14 नवंबर को उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। आठ महीने की जेल यात्रा के बाद उन्हें हाल ही में जमानत मिली थी।
वायरल वीडियो से फिर गरमाई राजनीति
जेल से रिहाई के कुछ ही समय बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें नरेश मीणा सवाई माधोपुर के डिप्टी एसपी उदय मीणा को खुलेआम धमकी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्होंने पुलिस प्रशासन और कुछ राजनीतिक नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए, जिससे मामला और गर्मा गया। नरेश मीणा लगातार विवादों से घिरे रहते हैं।
पुलिस कर रही जांच
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी को भी जातीय तनाव फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
