Namo Bharat Train: दिल्ली से राजस्थान तक दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, लाखों यात्रियों को मिलेगा फायदा

Namo Bharat Train: भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार एक नई दिशा में कदम बढ़ा रही है। अब दिल्ली से राजस्थान के अलवर तक नमो भारत ट्रेन दौड़ाने की तैयारी हो रही है। इस परियोजना से दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा और राजस्थान के लाखों यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
क्या है दिल्ली-अलवर RRTS परियोजना?
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) की ओर से प्रस्तावित यह रैपिड रेल सेवा दिल्ली-साराय काले खां से अलवर तक संचालित की जाएगी। इसका नाम नमो भारत ट्रेन होगा और यह देश की पहली क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) सेवा के तौर पर आगे बढ़ रही है।
तीन चरणों में तैयार होगा कॉरिडोर
पहला चरण
दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए शाहजहांपुर-नीमराना-बहादुरगढ़ (SNB) तक 106 किमी लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा।
दूसरा चरण
बहरोड़ से सोतानाला तक लाइन का विस्तार किया जाएगा।
तीसरा चरण
सोतानाला से अलवर तक अंतिम खंड विकसित किया जाएगा।
धारूहेड़ा तक पहले चरण में कॉरिडोर बनने की संभावना
अधिकारियों के मुताबिक, पहले चरण में ही धारूहेड़ा तक कॉरिडोर बनाए जाने की योजना है क्योंकि इस क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव अधिक है। हालांकि उद्योग विहार क्षेत्र को फिलहाल इस योजना से बाहर रखा गया है।
शंकर चौक पर स्टेशन की योजना और अड़चन
परियोजना के तहत गुरुग्राम के शंकर चौक के पास एक स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। लेकिन HSIIDC (हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम) ने इस स्थान को मंजूरी नहीं दी है, यह कहते हुए कि इससे वहां यातायात और अधिक प्रभावित हो सकता है। इस विषय में विचार के लिए एक समिति का गठन किया गया है जो 10 दिनों के भीतर स्थान तय करेगी।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर होगा निर्माण कार्य
यह पूरा कॉरिडोर दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे के साथ विकसित किया जाएगा, जिससे यातायात पर दबाव कम होगा और दिल्ली से अलवर तक का सफर बेहद तेज और आरामदायक बन सकेगा।
क्या है नमो भारत ट्रेन?
नमो भारत ट्रेन भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सेवा (RRTS) है।
इसका उद्देश्य तेज, समयबद्ध और सुरक्षित यात्रा प्रदान करना है।
ट्रेनों को कुछ मिनटों के अंतराल पर चलाया जाता है, जिससे यात्री आसानी से एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंच सकते हैं।
फिलहाल कहां चल रही है नमो भारत ट्रेन?
वर्तमान में दिल्ली के न्यू अशोक विहार से मेरठ साउथ तक यह ट्रेन संचालित हो रही है। इस रूट की कुल लंबाई 55 किलोमीटर है, जिसमें 11 स्टेशन शामिल हैं। अब इसे सराय काले खां से मोदीपुरम तक विस्तार देने की योजना है। ट्रायल रन के दौरान इस ट्रेन ने 82 किलोमीटर की दूरी महज 57 मिनट में तय कर ली थी।
