नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में दिखे बाघिन रानी के पांच नन्हें शावक: पहली बार किसी बाघिन ने 5-शावकों को दिया जन्म

Nahargarh Biological Park: जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में खुशियों की नई लहर दौड़ गई है। पार्क की चर्चित बाघिन रानी के पांच शावक, जो दो महीने पहले जन्मे थे, अब पहली बार खुले कराल में दिखाई दिए। इन नन्हें शावकों को अब पर्यटक भी अपनी आंखों से देख सकेंगे।
पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर के अनुसार, यह भारत में पहली बार हुआ है जब किसी बाघिन ने एक साथ पांच स्वस्थ शावकों को जन्म दिया हो। रानी ने 27 अप्रैल 2025 को दो मादा और तीन नर शावकों को जन्म दिया था, जिनकी अब पहचान भी की जा चुकी है। इनमें एक सफेद रंग का शावक और दो सुनहरे रंग के नर शावक शामिल हैं, जबकि दो अन्य गोल्डन मादा शावक हैं।
जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की चर्चित बाघिन रानी के पांच शावक, जो दो महीने पहले जन्मे थे, अब पहली बार खुले कराल में दिखाई दिए।#NahargarhBiologicalPark #jaipurviralvideo pic.twitter.com/uBDEmDLJuD
— sudhir singh (@Sudhirsingh077) July 1, 2025
प्राकृतिक माहौल में पहली बार दी झलक
करीब दो महीने तक विशेष देखरेख में रखे गए इन शावकों को अब खुले कराल में मां रानी के साथ छोड़ा गया है, जहां वे मानसून की ताजगी के बीच मिट्टी में खेलते और भागते नजर आ रहे हैं। यह नजारा न सिर्फ वन्यजीव प्रेमियों के लिए रोमांचक है, बल्कि पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का नया केंद्र बन गया है।
स्वास्थ्य पर रखा गया विशेष ध्यान
डॉ. माथुर ने बताया कि सभी शावकों को नियमित वैक्सीनेशन प्रक्रिया के तहत शुरुआती टीके दिए जा चुके हैं, और अगस्त में उन्हें बूस्टर डोज भी दी जाएगी। इन दो महीनों के दौरान उन्हें गर्मी से बचाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं, जिसमें टाट की बोरियों से पिंजरे को ढकना और विशेष आहार देना शामिल था।
रानी की दूसरी सफल मां बनीं
यह बाघिन रानी की दूसरी मां बनने की खुशी है। इससे पहले उसने 10 मई 2024 को तीन शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से दो अब भी पूरी तरह स्वस्थ हैं और पार्क में पर्यटकों का ध्यान खींच रहे हैं। इस बार रानी ने 11 महीने 17 दिन के अंतराल में दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है, जिससे उसकी प्रजनन क्षमता और स्वास्थ्य की भी पुष्टि होती है।
पार्क में बढ़ी चहल-पहल
नन्हें शावकों की झलक पाने के लिए अब पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है। मानसून की हरियाली और इन शावकों की अठखेलियां मिलकर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क को वन्यजीव पर्यटन का हॉटस्पॉट बना रही हैं।
