नागौर: निजी अस्पताल की दूसरी मंजिल से कूदी महिला, इलाज के दौरान मौत

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले की एक प्राइवेट हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल से महिला ने छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। यह मामला मानासर स्थित शिवम हॉस्पिटल में गुरुवार सुबह का है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना अधिकारी वेदपाल शिवरान ने बताया कि सुसाइड करने वाली महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई है। जो शिवम हॉस्पिटल में ही पति सुनील और दो बच्चों के साथ रहती थी। गुरुवार की सुबह वह अचानक हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर पहुंची और छलांग लगा दी। यह देखकर आसपास मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन उसकी मौत हो गई।
गंभीर अवस्थान में अस्पताल में भर्ती कराया गया था
परिजनों के अनुसार जब पूजा को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वह जीवित थी, उसकी सांसें चल रही थी। डॉक्टरों ने पूजा को बचाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पूजा सफाई का काम करती थी और गुरुवार की सुबह भी साफ-सफाई की उसके बाद उसने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस जांच में जुटी
थानाधिकारी ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। जिसके बाद परिजन हॉस्पिटल पहुंचे हैं। फिलहाल मृतक महिला का शव अस्पताल में रखवाया गया है। पोर्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस जांच करने में जुटी है।
