नागौर में मालगाड़ी पटरी से उतरी: यातायात प्रभावित, 10 ट्रेनों का रूट बदला

Nagaur goods train derailment
X
नागौर के गच्छीपुरा में मालगाड़ी डिरेलमेंट के बाद जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग प्रभावित, 10 प्रमुख ट्रेनों का रूट बदला गया। जानिए प्रभावित ट्रेनों के नए मार्ग।

Rajasthan Railway News: राजस्थान में नागौर जिले के गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह लगभग 10:15 बजे जोधपुर से जयपुर जा रही मालगाड़ी के 7 वैगन और डीजल लोको के पहिए पटरी से नीचे उतर गए। हालांकि, इस घटना में किसी भी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस दौरान डीआरएम अनुराग त्रिपाठी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।

यह हादसा गच्छीपुरा स्टेशन के पास हुआ। हादसे की वजह से यातायात प्रभावित हो गया। कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जिसमें 10 ट्रेन शामिल हैं। यहां पढ़ें कौन सी हैं वो 10 ट्रेनें जिनके संचालन में बदलाव किया गया है।

  • भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (14814) – फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूनी मार्ग से गुजरेगी।
  • वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस (14865) – फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन, लूनी होकर चलेगी।
  • जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस (14813) – डेगाना, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रींगस, जयपुर के रास्ते जाएगी।
  • सूरतगढ़-जयपुर एक्सप्रेस (19720) – बीकानेर, रतनगढ़, चूरू, सीकर, रींगस मार्ग से निकलेगी।
  • दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस (14087) – रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़, डेगाना होकर गुजरेगी।
  • जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस (12468) – रींगस, सीकर, चूरू, रतनगढ़, बीकानेर मार्ग से दौड़ेगी।
  • विशाखपट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस (18573) – फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन के रास्ते चलेगी।
  • इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस (12465) – फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन मार्ग से गुजरेगी।
  • जम्मूतवी-बाड़मेर एक्सप्रेस (12461) – फुलेरा, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन होकर दौड़ेगी।
  • जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस (22978) – मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा मार्ग से निकलेगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story