धनतेरस पर किसानों को मिलेगी सौगात: मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹1000 की अतिरिक्त राशि

Rajasthan Kisan Samman Nidhi
X
राजस्थान सरकार धनतेरस पर किसानों को देगी ₹1000 की अतिरिक्त सहायता। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत DBT के जरिए राशि ट्रांसफर होगी।

Kisan Samman Nidhi: राजस्थान सरकार द्वारा किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को धनतेरस के अवसर पर ₹1000 की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। यह योजना केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तर्ज पर राज्य बजट से संचालित की जा रही है।

उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, विनोद कुमार कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रत्येक पात्र किसान को सालाना ₹3000 की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से उनके खातों में भेज रही है। इस योजना से किसानों को सीधा और पारदर्शी आर्थिक सहयोग किया जा रहा है।

भरतपुर से डाली जाएगी राशि

धनतेरस के दिन, शनिवार को दोपहर 2 बजे भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं उपस्थित रहकर किसानों के खातों में ₹1000 की राशि ट्रांसफर करेंगे। यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्रों पर लाइव प्रसारित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक किसान इस आयोजन से सीधे जुड़ सकें।

हर जिले से हजारों किसानों को मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ लगभग हर जिले से कई हजार लोगों को मिलेगा। राजसमंद जिले के लगभग 40,000 किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे और राज्य सरकार की किसान कल्याण नीतियों पर प्रकाश डालेंगे। यह पहल राज्य सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और आने वाले समय में इस योजना के दायरे को और व्यापक किए जाने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story