राजस्थान में मानसून की धमाकेदार एंट्री: जयपुर सहित 21 जिलों में बारिश का अलर्ट

Rajasthan monsoon 2025
X
राजस्थान में मानसून ने बारिश के साथ जयपुर, बीकानेर, झालावाड़ समेत 21 जिलों में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 150% से अधिक बारिश हुई, जानिए मौसम विभाग की ताजा जानकारी।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में इस बार मानसून ने पूरे जोर के साथ प्रवेश किया है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार रात से बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है। जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, दौसा और कोटा समेत कई जिलों में तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी राज्य के 21 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी जयपुर में गुरुवार को दिनभर उमस भरा मौसम बना रहा, लेकिन शाम को तेज बारिश ने तापमान में गिरावट लाकर लोगों को राहत दी।

बीकानेर संभाग में मानसून की पुष्टि, सरहदी जिलों में झमाझम बारिश
गुरुवार को बीकानेर संभाग में मानसून की आधिकारिक एंट्री हो गई, जहां कई इलाकों में 3 इंच तक बारिश दर्ज की गई। हनुमानगढ़ के गोलूवाला में सबसे अधिक 90 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि टिब्बी और पीलीबंगा में भी जोरदार पानी गिरा।

बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत, एक घायल
झालावाड़ जिले से दुखद खबर सामने आई है, जहां अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसों में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बारिश बनी राहत और परेशानी दोनों
एक ओर जहां मानसून की बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई, वहीं कई शहरों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है। सीकर, नागौर, जैसलमेर, राजसमंद और भीलवाड़ा में तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया और यातायात प्रभावित हुआ।

कहीं राहत तो कहीं अभी भी गर्मी का कहर
राज्य के पश्चिमी इलाकों में अब भी गर्मी बरकरार है। जैसलमेर में गुरुवार को पारा 41.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि बाड़मेर में 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं, श्रीगंगानगर जैसे जिलों में बारिश के चलते अधिकतम तापमान घटकर 29 डिग्री के आसपास आ गया।

औसत से 150% ज्यादा बारिश, अब तक का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 1 जून से 25 जून तक राजस्थान में सामान्य से करीब 150% अधिक वर्षा हो चुकी है। मानसून अब प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी जिलों जैसे श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं तक पहुंच चुका है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story