मानसून फिर हुआ सक्रिय: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश, अलर्ट जारी

Rajasthan Monsoon update
X
राजस्थान में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून। जयपुर, उदयपुर, बीकानेर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट। यहां जानें मौसम का हाल।

Rajasthan Monsoon 2025: राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर अपनी रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे उमस और तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली। भारतीय मौसम विभाग ने कोटा, बारां और झालावाड़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 24 अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुर में सुबह से रिमझिम फुहारें

राजधानी जयपुर में शनिवार तड़के करीब 5:30 बजे तक हल्की बारिश होती रही, जबकि दोपहर के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा सांभर कस्बे में 87 मिमी दर्ज हुई। अन्य इलाकों में दूदू में 62 मिमी, फुलेरा 60 मिमी, जोबनेर 50 मिमी, मौजमाबाद 32 मिमी, नरेना 41 मिमी, और पावटा में 26 मिमी वर्षा हुई।

बीसलपुर बांध में मामूली वृद्धि

टोंक जिले के बीसलपुर बांध में शनिवार सुबह तक 2 सेमी पानी की आवक दर्ज की गई। एक्सईएन मनीष बंसल के अनुसार, बांध का जलस्तर 313.92 आरएल मीटर तक पहुंच चुका है, जो इसकी कुल भराव क्षमता 38.703 टीएमसी में से अब तक 27.736 टीएमसी पानी संग्रहित कर चुका है।

अन्य जिलों में बारिश का असर

सीकर, पाली, और धौलपुर जिलों में भी अच्छी बारिश हुई। सीकर के पलसाना क्षेत्र में 60 मिमी बारिश से कई ग्रामीण रास्तों पर जलभराव हो गया। पाली जिले में अरावली की पहाड़ियों में लगातार बारिश से मौसम सुहाना हो गया। धौलपुर जिले के सरमथुरा क्षेत्र में शुक्रवार को तेज बारिश के चलते पार्वती नदी में बहने से एक युवक की दुखद मौत हो गई। जिले में 80 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

प्रदेश भर में झमाझम बारिश

राज्य के अन्य हिस्सों में भी अच्छी वर्षा दर्ज की गई। जोधपुर, नागौर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, करौली, सवाई माधोपुर, झुंझुनूं, और अजमेर सहित कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई है। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 39.4°C, बीकानेर 38.2°C, बाड़मेर 38.6°C और जोधपुर में 35.6°C रिकॉर्ड किया गया।

अगले 48 घंटे सतर्क रहने की जरूरत

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 से 48 घंटों में राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। लोगों को निचले इलाकों में जलभराव से सावधान रहने और सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story