Monsoon 2025: राजस्थान में मानसून का कहर जारी, 38 जिलों में येलो अलर्ट

26 राज्यों में पहुंचा मानसून: MP-राजस्थान में रिकॉर्ड बारिश, अगले 4 दिन रेड अलर्ट
Monsoon 2025: राजस्थान में मानसून की जोरदार दस्तक के साथ ही बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के 38 जिलों में आज फिर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर, भीलवाड़ा और जयपुर समेत कई शहरों में सुबह से ही रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
भीलवाड़ा में हालात बदतर, बाजार नहीं खुले
भीलवाड़ा में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश के चलते शहर की प्रमुख सड़कों पर जलभराव हो गया है। रामद्वारा, बड़ा मंदिर, गुल मंडी और रोडवेज बस स्टैंड जैसे इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कई बाजार बारिश की वजह से सुबह तक नहीं खुल सके।
जयपुर में करोड़ों की सड़कें टूटी
राजधानी जयपुर में दो दिन की लगातार बारिश ने 123 करोड़ की लागत से बनी सड़कों को भी नहीं बख्शा। चाकसू क्षेत्र में 6 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि शहर के पॉश इलाकों तक में पानी भर गया। शुक्रवार को दौसा, करौली और टोंक जिलों में भी तेज बारिश हुई। कोटा बैराज और जवाहर सागर डैम में जलस्तर बढ़ने के चलते अतिरिक्त पानी छोड़ा गया। इससे निचले इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है।
तापमान में भारी गिरावट, मौसम हुआ सुहाना
लगातार बारिश के चलते अधिकतम तापमान में 10 से 11 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। कोटा, जयपुर और भीलवाड़ा जैसे शहरों में पारा 32 डिग्री से नीचे चला गया है, जिससे मौसम ठंडा और सुहावना हो गया है।
अलर्ट जारी, संभागीय जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, मानसून अब तक राज्य के 37 जिलों में सक्रिय हो चुका है। आज भी जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
