Monsoon 2025: राजस्थान में समय से 7 दिन पहले पहुंचा मानसून, अगले पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी

Rajasthan Today Weather
X

Rajasthan Weather

Monsoon 2025: राजस्थान में इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है। अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।

Monsoon 2025: राजस्थान में इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दी है। 25 जून के आसपास आने वाला मानसून इस वर्ष सात दिन पहले ही प्रदेश में प्रवेश कर गया, जिससे प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान परिसंचरण तंत्र और निम्न दबाव प्रणाली के सक्रिय होने से मानसून तेजी से फैल रहा है।

राज्य के दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों से एंट्री करते हुए मानसून ने अब तक उदयपुर, कोटा संभाग के सभी जिलों के साथ-साथ जयपुर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के कई क्षेत्रों को भिगो दिया है। कामां में सबसे अधिक 101 मिमी (लगभग 5 इंच) वर्षा दर्ज की गई, जबकि जालौर के रानीवाड़ा में 84 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

जयपुर में उमस, आबू में ठंडक का अहसास
राजधानी जयपुर में दिनभर बादल छाए रहे, जिससे तेज़ उमस ने लोगों को परेशान किया। दूसरी ओर माउंट आबू में बारिश के साथ ठंडक महसूस की गई। यहां बुधवार सुबह तक 24 घंटे में 9.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई और तापमान गिरकर अधिकतम 23.4 और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

अगले पांच दिन पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य में बना लो प्रेशर एरिया पूर्वी राजस्थान में मानसून को सक्रिय बनाए रखेगा। 19 और 20 जून को कोटा, अजमेर, उदयपुर समेत कई जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं 21 से 23 जून के बीच पूर्वी भारत से एक और प्रणाली के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में मूसलधार बारिश हो सकती है।

हालांकि जोधपुर और बीकानेर के कुछ क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज के लिए राज्य के 27 जिलों में वर्षा का अलर्ट जारी किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story