मौसम: राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना, पश्चिमी इलाकों में तेज गर्मी जारी

Rajasthan Weather: राजस्थान के कुछ जिलों में मानसून का असर अब भी बना हुआ है, जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों से इसकी धीरे-धीरे विदाई शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर जिलों के लिए हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
पूर्वी राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों विशेषकर उदयपुर संभाग में अगले एक-दो दिनों तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभागों के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
4-5 तक मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक डॉ. राधेश्याम शर्मा ने जानकारी दी कि पश्चिमी राजस्थान में अगले 4 से 5 दिन मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की उम्मीद है। इन क्षेत्रों में दिन के समय तेज धूप के साथ तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
24 घंटे में हुई 6 मिमी बारिश
उदयपुर और आसपास के इलाकों में हल्की बरसात दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में गोगुंदा में 15 मिमी, झाड़ोल में 1 मिमी, और प्रतापगढ़ के दलोत में 6 मिमी बारिश हुई। सोमवार देर रात डूंगरपुर और बांसवाड़ा के इलाकों में बादल छाए रहे, जिससे मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई।
इस बीच, राज्य के उत्तर और पश्चिमी जिलों में तापमान में इजाफा हुआ है। जयपुर, अजमेर, टोंक, गंगानगर, चूरू, कोटा और चित्तौड़गढ़ जैसे शहरों में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया गया।
कई शहरों में अधिकतम तापमान
- जयपुर: 37°C
- जैसलमेर: 37.8°C
- फलोदी: 37.2°C
- बीकानेर: 37°C
- बाड़मेर: 37.4°C
- चूरू: 38.7°C
- गंगानगर: 39.7°C
- उदयपुर: 32.5°C
मौसम विभाग के अनुसार, 25 सितंबर के बाद पूरे राज्य में मौसम शुष्क हो जाएगा और अधिकांश क्षेत्रों में तेज धूप और गर्मी का दौर लौट सकता है। इसी के साथ, राज्य से मानसून की अंतिम विदाई की प्रक्रिया भी पूरी हो सकती है।
