राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर: कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, इन इलाकों में बारिश की संभावना

Rajasthan Mausam
X

राजस्थान मौसम का हाल

Rajasthan Mausam: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। लोग गर्मी से जूझ रहे हैं।

Rajasthan Mausam: राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर जारी है। लोग गर्मी से जूझ रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुछ इलाकों में बारिश भी हुई लेकिन वहां उमस की वजह से लोग काफी परेशान हैं। कुल मिलाकर पूरा प्रदेश भीषण गर्मी से जूझ रहा है। घरों में पंखे, कूलर से राहत मिलते दिखाई नहीं दे रही है। प्रदेश में दिन का तापमान कई जिलों में 42 डिग्री के पार है लेकिन गर्मी 45-46 डिग्री जैसी लग रही है।

प्रदेश में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। कुछ इलाकों में बारिश हो रही है तो वहीं कई इलाकों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। रात में भी दिन जैसे हालात हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने मौसम को लेकर क्या अपडेट दिया है। यहां जानिए।

हीटवेव की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 21 मई को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हीटवेव/ऊष्णरात्री दर्ज होने की संभावना है। गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व झुंझुनूं जिलों में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव व उष्णरात्रि दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

48 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 48 घंटो में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने, 21-23 मई के दौरान बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 45-48 डिग्री, हीटवेव/तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है। सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज धूल भरी हवाएं/लू (30-40 Kmph) चलने की संभावना है। इसके साथ ही उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी 4-5 दिन दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी (40-50Kmph) हल्की मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है।*

आज जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग में भी 24-26 मई के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग में 22-23 मई को दोपहर बाद मेघगर्जन, आंधी (Duststorm 40-50 Kmph) दर्ज होने की संभावना है।

राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 21 मई

  • उदयपुर संभाग में हल्की वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों में मौसम शुष्क रहा |
  • कहीं कहीं उष्ण लहर/उष्ण रात्रि दर्ज की गई |
  • सर्वाधिक वर्षा बिजोलिया (भीलवाड़ा) में 18 मिमी. दर्ज की गई।
  • 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार अधिकांश इलाकों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 25 से 60 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी |
  • सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 46.3 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से +3.6 डिग्री अधिक) दर्ज किया गया |
  • सर्वाधिक न्यूनतम तापमान चूरू में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story