Logo
election banner

LIVE: राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग खत्म; बाड़मेर में सबसे ज्यादा मतदान, जानें वोटिंग में कौन रहा फिसड्डी?

राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग खत्म; बाड़मेर में सबसे ज्यादा मतदान, जानें वोटिंग में कौन रहा फिसड्डी?

Rajasthan Lok Sabha Phase 2 Voting Live: राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में शुक्रवार 26 अप्रैल को 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। पहले फेज में 12 सीटों पर मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे फेज में 152 प्रत्याशी मैदान में हैं। 13 सीटों पर 28 हजार 758 मतदान केंद्रों बनाए गए थे। राजस्थान में दूसरे चरण में बंपर वोटिंग हुई है। 6 बजे तक इन सीटों में 64.02 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा मतदान बाड़मेर में 73.68% हुआ है। सबसे कम वोटिंग टोंक सवाई माधोपुर में 55.42% हुई है।

21:30 PM(3 weeks ago )

शाम 6 बजे तक वोटिंग

Posted by: Gaurav Priyankar

अजमेर- 59.22%

बांसवाड़ा-72.24%

बाड़मेर- 73.68%

भीलवाड़ा- 60.10%

चित्तौड़गढ़- 67.83%

जालौर-62.28%

झालावाड़-बारां- 68.72%

जोधपुर- 63.30%

कोटा- 70.82%

पाली- 56.80%

राजसमंद- 58.01%

टोंक-सवाई माधोपुर-55.42% 

उदयपुर- 64.01%

17:44 PM(3 weeks ago )

शाम 5 बजे तक 59.19% मतदान

Posted by: Shivam Garg

टोंक-सवाई माधोपुर- 51.92%

अजमेर- 52.38%

पाली- 51.75%

जोधपुर- 58.35%

बाड़मेर- 69.79%

जालौर- 57.75%

उदयपुर- 59.54%

बांसवाड़ा- 68.71%

चित्तौड़गढ़-61.81%

राजसमंद- 52.17%

भीलवाड़ा-54.67%

कोटा- 65.38%

झालावाड़-बारां- 65.23%

15:46 PM(3 weeks ago )

दोपहर 3 बजे तक 50.27% मतदान

Posted by: Shivam Garg

टोंक-सवाई माधोपुर- 42.61%

अजमेर- 43.28%

पाली- 44.27%

जोधपुर- 50%

बाड़मेर- 59.71%

जालौर- 49.85%

उदयपुर- 51.60%

बांसवाड़ा- 60.01%

चित्तौड़गढ़-51.71%

राजसमंद- 43.94%

भीलवाड़ा-45.39%

कोटा- 54.78%

झालावाड़-बारां- 56.12%

13:42 PM(3 weeks ago )

शुरुआती 6 घंटों में 40.39% मतदान

Posted by: Shivam Garg

टोंक-सवाई माधोपुर- 34.64%

अजमेर- 35.77%

पाली- 36.59%

जोधपुर- 39.90%

बाड़मेर- 47.48%

जालौर- 41.47%

उदयपुर- 41.32%

बांसवाड़ा- 46.53%

चित्तौड़गढ़- 40.50%

राजसमंद- 36.88%

भीलवाड़ा- 37.01%

कोटा- 42.51%

झालावाड़-बारां- 44.20%

13:05 PM(3 weeks ago )

कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

Posted by: Shivam Garg

 

 

12:53 PM(3 weeks ago )

नाव में सवार होकर मतदान केंद्रों में पहुंच रहे वोटर्स

Posted by: Shivam Garg

उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सलूंबर जिले में जयसमंद झील के टापू से नाव में सवार होकर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

 

11:41 AM(3 weeks ago )

सुबह 11 बजे तक 26.84% मतदान

Posted by: Shivam Garg

टोंक-सवाई माधोपुर- 24%

अजमेर- 24.43%

पाली- 24.62%

जोधपुर- 25.75%

बाड़मेर- 29.58%

जालौर- 28.5%

उदयपुर- 27.46%

बांसवाड़ा- 30.04%

चित्तौड़गढ़- 26.48%

राजसमंद- 25.58%

भीलवाड़ा- 25.15%

कोटा- 28.3%

झालावाड़-बारां- 28.88%

11:18 AM(3 weeks ago )

मतदान के दौरान बुजुर्ग की मौत

Posted by: Shivam Garg

भीलवाड़ा: मतदान से पहले एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग छगनलाल (80) अपने पोते के साथ सामुदायिक भवन स्टेडियम रोड के बूथ पर वोट देने पहुंचे थे। लाइन में खड़े होने के दौरान अचानक चक्कर आने से नीचे गिर गए। मौके पर ही डॉक्टर्स को बुलाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

11:16 AM(3 weeks ago )

मतदान का बहिष्कार दूसरे चरण में भी जारी

Posted by: Shivam Garg

बांसवाड़ा: राजस्थान की बांसवाड़ा सीट पर बांसवाड़ा विधानसभा के आड़ीभीत गांव में  परमाणु बिजली घर के पुराने विवाद को लेकर वोटर मतदान करने  नहीं पहुंचे और बहिष्कार किया।

पाली: धुरासनी ग्रामं पंचायत के बूथ संख्या 116 के मतदाताओं ने अपनी मांगो को लेकर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया।

जैसमलेर: बड़ाबाग में डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। यहां सुबह से अब तक 925 वोटर में से अभी तक केवल यहां की बीएलओ ने ही मतदान किया है।

10:15 AM(3 weeks ago )

ट्रांसजेंडर ने किया मतदान

Posted by: Shivam Garg

भीलवाड़ा और बारां के ट्रांसजेंडर ने उत्साह के साथ मतदान किया और सभी को मतदान करने का संदेश दिया।

 

10:07 AM(3 weeks ago )

सीपी जोशी बोले- राजस्थान में बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी

Posted by: Shivam Garg

राजस्थान: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला। सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है। इस धरती ने मुगल आक्रांताओं को कभी स्वीकार नहीं किया। इस धरती पर कांग्रेस के शासन में कहीं न कहीं तुष्टिकरण की राजनीति पनप रही थी। बीजेपी करेगी राजस्थान की सभी 25 सीटें भारी बहुमत से जीतेगी।

 

10:04 AM(3 weeks ago )

बांसवाड़ा में पोलिंग एजेंट  सस्पेंड

Posted by: Shivam Garg

राजस्थान के बांसवाड़ा के गढ़ी विधानसभा के तलवाड़ा कस्बे में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल के पोलिंग स्टेशन पर कर्मचारी के काम में लापरवाही की शिकायत मिली थी। इस पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

09:58 AM(3 weeks ago )

रवींद्र सिंह भाटी ने किया मतदान

Posted by: Shivam Garg

राजस्थान के बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी रवींद्र सिंह भाटी ने अपने गांव दूधोड़ा में परिवार के साथ मतदान किया।

09:47 AM(3 weeks ago )

राजस्थान में हैप्पी आवर्स वोटिंग जोर पकड़ रही है 

Posted by: Shivam Garg

09:45 AM(3 weeks ago )

सुबह 9 बजे तक 11.77% मतदान

Posted by: Shivam Garg

टोंक-सवाई माधोपुर- 10.89%

अजमेर- 11.66%

पाली- 10.50%

जोधपुर- 10.45%

बाड़मेर- 12.10%

जालौर- 12.01%

उदयपुर- 11.88%

बांसवाड़ा- 12.75%

चित्तौड़गढ़- 10.89%

राजसमंद-11.77%

भीलवाड़ा-11.66%

कोटा- 13.32%

झालावाड़-बारां- 13.26%

09:38 AM(3 weeks ago )

इन नेताओं ने किया मतदान

Posted by: Shivam Garg

कोटा से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला सुबह घर से गोदावरी धाम दर्शन करने के लिए निकले और उसके बाद वोट डालने पहुंचे। वहीं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी मत अधिकार का प्रयोग किया। जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।

 

09:30 AM(3 weeks ago )

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बेटे के साथ किया मतदान

Posted by: Shivam Garg

जालौर से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने अपने पिता अशोक गहलोत संग जोधपुर के मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान पूर्व सीएम ने वैभव को Congratulation बोला है।

 

09:22 AM(3 weeks ago )

कैलाश चौधरी और वसुंधरा ने भी डाला वोट

Posted by: Shivam Garg

केंद्रीय मंत्री और बाड़मेर से भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने शुक्रवार की सुबह अपना वोट डाला। यहां उनका मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र सिंह भाटी और कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदा राम बेनीवाल से है। वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया।

 

09:22 AM(3 weeks ago )

दूसरे चरण में इन सीटों पर वोटिंग

Posted by: Shivam Garg

राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान जारी हैं। जिसमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीट शामिल हैं।

09:16 AM(3 weeks ago )

2019 में कांग्रेस का हुआ था सूपड़ा साफ

Posted by: Shivam Garg

2019 के लोक सभा चुनावों में भाजपा ने राजस्थान की 24 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था, जबकि एक सीट हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी (रालोपा) के खाते में आई थी। इन चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था। 

5379487