Road Accident: राजस्थान से बिहार जा रही बस यूपी में पलटी, छठ महापर्व मनाने जा रहे 24 यात्री घायल

Bus Accident
X
जयपुर से मधुबनी जा रही बस कुशीनगर में डिवाइडर से टकराकर पलटी। हादसे में 24 लोग घायल हुए। सभी यात्री छठ महापर्व पर अपने घर जा रहे थे।

Bus Accident: दीपावली के बाद छठ महापर्व मनाने के लिए बिहार लौट रहे लोगों के लिए गुरुवार की सुबह दर्दनाक साबित हुई। जयपुर से बिहार के मधुबनी जिले के लिए रवाना हुई एक प्राइवेट लग्जरी बस कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 24 यात्री घायल हुए, जबकि बस में करीब 80 लोग सवार थे।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, सुबह करीब छह बजे बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि बस ओवरटेक करने की कोशिश में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के शीशे टूट गए और अंदर बैठे यात्री इधर-उधर फंस गए।

घायलों का इलाज जारी

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की। सूचना पर तरयासुजान थाना पुलिस तत्काल पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

कोई जनहानि की खबर नहीं

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी की मौत की सूचना नहीं है, लेकिन कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। बस को सड़क से हटाने के लिए जेसीबी मंगाई गई, जिससे कुछ घंटों तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।

जानकारी के अनुसार, बस में मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा और समस्तीपुर जिलों के यात्री सवार थे, जो छठ पूजा मनाने अपने घर लौट रहे थे। यात्रियों ने बताया कि बस की रफ्तार तेज थी और चालक लगातार ओवरटेक कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story