Crime News: राजस्थान में रंगदारी न देने पर बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या, व्यापारियों में तनाव का माहौल

Rajasthan Crime News
X
कुचामन में रंगदारी न देने पर कुख्यात गैंग ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। व्यापारिक समुदाय में भय और आक्रोश का माहौल।

Crime News: राजस्थान के कुचामन शहर में एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां रंगदारी की मांग पूरी न करने पर कुख्यात गिरोह के गुर्गे ने एक बड़े व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से पूरे व्यापारिक समुदाय में खौफ और आक्रोश फैल गया है। यह गैंग इससे पहले भी रंगदारी न देने वाले कई लोगों की हत्या करवा चुका है।

जानकारी के अनुसार, मृतक व्यापारी सुबह लगभग छह बजे प्रतिदिन की तरह जिम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तथाकथित लॉरेंस गिरोह के शूटर ने उस पर गोली चला दी। व्यापारी को पिछले कुछ दिनों से रंगदारी की रकम देने के लिए धमकियां मिल रही थीं। मृतक व्यापारी के परिजनों के अनुसार लॉरेंस गैंग द्वारा पैसों की मांग की जा रही थी। लेकिन उन्होंने इन धमकियों को गंभीरता से नहीं लिया और रंगदारी देने से साफ इनकार कर दिया था। इसी कारण से अपराधियों ने उसकी हत्या को अंजाम दिया।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इस बीच, मृतक व्यापारी के परिजन शव लेने से इनकार कर रहे हैं और वे आरोपियों की गिरफ्तारी के बिना शव नहीं लेंगे। इस बात को लेकर व्यापारिक समुदाय ने भी विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

डीडवाना एसपी ऋचा तोमर ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। वहीं, राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी ने भी जिला अस्पताल जाकर घटना की जानकारी ली और आरोपियों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार व्यापारी को इससे पहले भी एक अन्य गैंग से धमकियां मिल चुकी थीं, जिससे यह मामला और भी जटिल हो गया है। इस हत्या ने कुचामन की व्यापारिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story