कोटा-उदयपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा: ट्रक और कार की टक्कर में 4 की मौत, चार घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के कोटा-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पास हुआ, जब एक कार और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से थे और एक ठेकेदार के साथ काम के सिलसिले में राजसमंद जा रहे थे। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस टीम ने घायलों को पहले डाबी सीएचसी पहुंचाया, जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी घायलों को गंभीर हालत में कोटा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की हुई पहचान
संतोष वर्मा (27) और उनकी पत्नी संगीता (26), निवासी मधुसूदनगढ़, जिला गुना (म.प्र.)
अनिल सहरिया (34), निवासी गोवर्धनपुरा, नारगढ़, जिला बारां (राजस्थान)
देवराज (36), निवासी सिंगापुरा, राजगढ़, मध्य प्रदेश
घायलों में शामिल
मीनाक्षी सहरिया (23), जिनके पति अनिल सहरिया का हादसे में निधन हो गया
राहुल (25), निवासी राजगढ़ (म.प्र.)
सौरभ वर्मा (11), मृतक संतोष वर्मा का बेटा
विराट (2), मृतक अनिल सहरिया का बेटा
डाबी थाना अधिकारी हेमराज शर्मा ने बताया कि ठेकेदार हेमराज, जो खुद भी घायल हुआ है, इन सभी लोगों को एक फैक्ट्री और मंदिर निर्माण कार्य के लिए राजसमंद ले जा रहा था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि कार तेज गति में थी और आगे चल रहे वाहन से भिड़ गई। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसे की जांच जारी है।
