कोटा: अजमेर से आ रही रोडवेज बस में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची जान

Kota Roadways bus fire
X
राजस्थान के कोटा जिले में अजमेर से आ रही रोडवेज बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। चालक की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए।

Rajasthan: राजस्थान के कोटा जिले में रविवार सुबह करीब 10:50 बजे अजमेर से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई। बस कोटा-बूंदी रोड के टाउनशिप क्षेत्र के पास प्रवेश करते समय ही भयानक आग की चपेट में आ गई। हालांकि, चालक और परिचालक की तत्परता से सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और किसी तरह का जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार बस के गियर बॉक्स से अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे सवारियों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान बस चालक रहीस ने तुरंत बस को रोक दिया और यात्रियों को बाहर निकाला। इसके बाद आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग ने तेजी पकड़ ली और बस पूरी तरह से जल गई।

काफी समय तक यातायात रहा प्रभावित

बस चालक ने इस घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, दमकल की गाड़ी घटनास्थल तक आधे घंटे की देरी से पहुंची, जिसके कारण बस जलकर खाक हो गई। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी और आसपास के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। भीड़ जमा होने और यातायात बाधित होने के कारण थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति भी बनी रही।

तकनीकी खराबी की वजह से लगी आग

फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी को प्राथमिक कारण माना जा रहा है, लेकिन अंतिम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। लेकिन गनीमत रही की किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story