Rajasthan: कोटा के एक फ्लैट में लगी आग, टीवी एक्टर समेत 2 नाबालिग भाइयों की दर्दनाक मौत

Kota fire accident news
X
कोटा में फ्लैट में आग लगने से टीवी एक्टर वीर और उनके भाई की मौत, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, परिवार और पड़ोसियों में मातम छाया।

Rajasthan: कोटा में शनिवार की देर रात आनंदपुरा थाना क्षेत्र में स्थित दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के चौथे मंजिल में आग लग गई। जिसकी वजह से फ्लैट नंबर 403 में दो नाबालिग भाइयों की मौत हो गई। मृतकों में से एक वीर (10), जो कि एक उभरते हुए टीवी एक्टर थे, और उनका बड़ा भाई शौर्य (15) शामिल हैं। पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं निकलते देखा और तुरंत मदद के लिए दरवाजा तोड़ा। दोनों बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

टीवी जगत का युवा कलाकार था वीर

जानकारी के मुताबिक, वीर पहले भी टीवी सीरियल 'श्रीमद् रामायण' में भरत की भूमिका निभा चुका था। इसके अलावा वह सैफ अली खान की आने वाली फिल्म में उनके बचपन का किरदार निभाने वाला था। यह हादसा उनके परिवार के लिए बेहद दुखद और अकल्पनीय साबित हुआ है।

घर में अकेले थे दोनों बच्चे

आनंदपुरा थानाधिकारी रुपेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त दोनों बच्चे घर में अकेले सो रहे थे। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होने की आशंका जताई जा रही है। इस आग से फैलने वाले धुएं के कारण दोनों बच्चों की दम घुटने से मृत्यु हो गई।

परिवार और पड़ोसियों में मातम

दोनों बच्चों के पिता जितेंद्र शर्मा कोटा में कोचिंग टीचर हैं, जबकि माता रीता शर्मा बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जो फिलहाल मुंबई में फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग कर रही हैं। पड़ोसियों का कहना है कि परिवार काफी मिलनसार था और हाल ही में उन्होंने मर्सिडीज कार भी खरीदी थी। रीता शर्मा नियमित रूप से कोटा आती-जाती रहती थीं। हादसे के बाद पूरे परिसर में शोक और सन्नाटा छा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story