भीषण सड़क हादसा: कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर ट्रकों की टक्कर में 3 की मौत, 2 गंभीर घायल

Rajasthan road accident
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Road Accident: कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर दो ट्रकों की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल। हादसा बूंदी जिले के लाखेरी थाना क्षेत्र में हुआ।

Rajasthan Road Accident: कोटा-दौसा मेगा हाईवे पर लाखेरी थाना क्षेत्र के पास रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा देव नगर के पास उस समय हुआ जब दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गए।

टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ट्रकों के केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चालक व अन्य लोग केबिन में बुरी तरह फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही लाखेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को अलग कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में पुलिस की मदद की।

पुलिस और ग्रामीणों की मदद से ट्रकों में फंसे घायलों और शवों को बाहर निकाला गया। दो घायलों को तुरंत लाखेरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एक अन्य गंभीर घायल को कोटा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

मृतकों की पहचान

राकेश राठौर, पुत्र प्रहलाद राठौर, निवासी धाबलीकला (झालरापाटन)

कैलाश, पुत्र हीरालाल, निवासी चौथ का बरवाड़ा (ट्रक ड्राइवर)

राजेश गुर्जर, पुत्र देवकरण गुर्जर, निवासी पंवाडेरा (सवाई माधोपुर)

इस घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज कोटा के अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को लाखेरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचित कर दिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story